Posts

दबंगई के चलते समाज सेवी को मिली धमकी

Image
दबंग भू माफियाओं ने समाज सेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी हत्या की धमकी! हरिद्वार। इस आशय से संबंधित पांच सूत्रीय माँग पत्र पेश करेगें जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्राध्यक्ष प्रदीप चौधरी! सुमन नगर टिहरी विस्थापित में भू माफियाओ के हौसले लगातार जारी है। पहले सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेचा गया फिर पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उसको भी कब्जाने के लिए नए नए तरीके आजमाने लगे। पुलिस चौकी की जमीन को कब्जाने के साथ साथ राजनीतिक और अधिकारियों  पर दबाव भी बनाया गया । परंतु सभी के हौसले पस्त करने के लिए समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के सहयोग से अभी तक जमीन को भू- माफियाओं से बचाया हुआ है। क्या यह ऐक प्रशासन के मुँह पर तमाचा साबित नहीं होता! आपको बताते चले जब से हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे थे उत्तर प्रदेश के कई भू-माफियाओ ने भी हरिद्वार का रुख कर लिया और हरिद्वार के किसानों  की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगो को ठगने का काम करने लगे।  जिसमें पटवारियों की अहम भूमिका है! जब इतने से काम नही बना तो  प

दबंग भूमाफियाओं ने दी धमकी ऐक समाज सेवी को

Image
दबंग भू माफियाओं ने समाज सेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी हत्या की धमकी! हरिद्वार। इस आशय से संबंधित पांच सूत्रीय माँग पत्र पेश करेगें जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्राध्यक्ष प्रदीप चौधरी! सुमन नगर टिहरी विस्थापित में भू माफियाओ के हौसले लगातार जारी है। पहले सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेचा गया फिर पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उसको भी कब्जाने के लिए नए नए तरीके आजमाने लगे। पुलिस चौकी की जमीन को कब्जाने के साथ साथ राजनीतिक और अधिकारियों  पर दबाव भी बनाया गया । परंतु सभी के हौसले पस्त करने के लिए समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के सहयोग से अभी तक जमीन को भू- माफियाओं से बचाया हुआ है। क्या यह ऐक प्रशासन के मुँह पर तमाचा साबित नहीं होता! आपको बताते चले जब से हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे थे उत्तर प्रदेश के कई भू-माफियाओ ने भी हरिद्वार का रुख कर लिया और हरिद्वार के किसानों  की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगो को ठगने का काम करने लगे।  जिसमें पटवारियों की अहम भूमिका है! जब इतने से काम नही बना तो  प

मानवीय योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री को सौपा मांग पत्र

Image
दस सूत्रीय माँग पत्र सौंपा माननीय मुख्यमंत्री को! जिलाब्यूरो चीफ अयोध्या प्रसाद  ! बाराबंकी विधानसभा हैदर गढ़ के सर्वागीण विकास व क्षेत्र के विभिन्न आयाम समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा तथा जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह में नगर क्षेत्र में होने वाले किसान महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का विशेष अनुरोध किया पूर्व विधायक दीक्षित की आग्रह पर मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र हैदर गढ़ आने का आश्वासन  दीया और पूर्व विधायक कि 10 सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री   शीघ्र विचार कर स्वीकृति प्रदान करने हेतु आश्वस्त भी किया वहीं मांग पत्र में श्री दीक्षित ने मुख्यमंत्री से नरौली गांव में प्रस्तावित 1 स्वीकृत मिनी स्टेडियम का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराए जाने व क्षेत्र के शरीफाबाद कामेला खरसिया पेचरवा गंगापुर संसार गढ़ीगोसीया मऊ दतौली चंद  रामनगर त्रिवेदीगंज तेजवापुर दहिला बिलावल शिवनाम मंझनपुर नरदही   कोलाहदा  आदि स्थानों पर शुद्

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

Image
ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम!  प्रदीप चौधरी  ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड! ऐक   भेंट वार्ता के दौरान जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि राष्ट्र व जनहित को देखते हुए कड़ाके की सर्दी में गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए हमारी समिति व्दारा सोमवार दिनांक 13-01-2020  को ब्लाक बहादराबाद में कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा श्री चौधरी ने समाजसेवी व्यक्तियों  तथा बेसहारा गरीबों ऐवं प्रिंट व सोशल मीडिया बंधुओं से अपील की है कि मध्यान्ह 12 बजे उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें  ! आपको बताते चले की प्रदीप चौधरी समय समय पर गरीब बच्चों व जनता के हित में कल्याण कारी कार्य करते रहते हैं  !

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

Image
हरिद्वार। सुमन नगर टिहरी विस्थापित में भू माफियाओ के हौसले लगातार जारी है। पहले सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेचा गया फिर पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उसको भी कब्जाने के लिए नए नए तरीके आजमाने लगे। पुलिस चौकी की जमीन को कब्जाने के पैसे के साथ साथ राजनीतिक और अधिकारियों से दबाव भी अपनाया गया । परंतु सभी के हौसले पस्त करने के लिए समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के सहयोग से अभी तक जमीन को भू- माफियाओं से बचाया हुआ है। आपको बताते चले जब से हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे थे उत्तर प्रदेश के कई भू-माफियाओ ने भी हरिद्वार का रुख कर लिया और लगे हरिद्वार ने किसानों  की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगो को ठगने का काम करने लगे। जब इतने से काम नही बना तो लगे पुलिस को आवंटित जमीन पर भी अपना हक जमाने। इन भू माफियाओ में मुख्य रहे मुजफ्फरनगर नगर के विकास त्यागी ओर उनके सहयोगी गोपाल रावल ओर अन्य। पुलिस चौकी की जमीन को भू माफियाओ से बचाने के लिए क्षेत्र के वासियो के साथ जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदी

बुग्गावाला पुलिस का सराहनीय कदम

Image
सड़क सुरक्षा दिवस पर लोगो को किया जागरूक बुग्गावाला पुलिस ने! थानाध्यक्ष कमलमोहन भंडारी के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प मालिको व आम जनता को  सुरक्षा के के लिए विशेष बाते बताई व जागरूक किया  11-01-2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप  स्वामियों/प्रबंधको/डीलरों की थाने में सभी को बिना हेलमेट पहने दु पहिया चालको को पेट्रोल न दिए जाने  हेतु जागरूक किया गया।व  जनता को बताया कि हेलमेट पहनना जरूरी है अन्यथा आपकी अपनी सुरक्षा के बीच  की गई लापरवाही के परिणाम परिवार को भुगतने होगें पुलिस आपकी मित्र है व मित्र का कार्य सदैव मित्र की हिफाजत करना होता है! सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कदम की प्रसंसा की!

बुग्गावाला पुलिस का सराहनीय कदम क्यों देखें

Image
सड़क सुरक्षा दिवस पर लोगो को किया जागरूक बुग्गावाला पुलिस ने! थानाध्यक्ष कमलमोहन भंडारी के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प मालिको व आम जनता को  सुरक्षा के के लिए विशेष बाते बताई व जागरूक किया  11-01-2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप  स्वामियों/प्रबंधको/डीलरों की थाने में सभी को बिना हेलमेट पहने दु पहिया चालको को पेट्रोल न दिए जाने  हेतु जागरूक किया गया।व  जनता को बताया कि हेलमेट पहनना जरूरी है अन्यथा आपकी अपनी सुरक्षा के बीच  की गई लापरवाही के परिणाम परिवार को भुगतने होगें पुलिस आपकी मित्र है व मित्र का कार्य सदैव मित्र की हिफाजत करना होता है! सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कदम की प्रसंसा की!