Posts

Showing posts from January, 2020

दबंगई के चलते समाज सेवी को मिली धमकी

Image
दबंग भू माफियाओं ने समाज सेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी हत्या की धमकी! हरिद्वार। इस आशय से संबंधित पांच सूत्रीय माँग पत्र पेश करेगें जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्राध्यक्ष प्रदीप चौधरी! सुमन नगर टिहरी विस्थापित में भू माफियाओ के हौसले लगातार जारी है। पहले सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेचा गया फिर पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उसको भी कब्जाने के लिए नए नए तरीके आजमाने लगे। पुलिस चौकी की जमीन को कब्जाने के साथ साथ राजनीतिक और अधिकारियों  पर दबाव भी बनाया गया । परंतु सभी के हौसले पस्त करने के लिए समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के सहयोग से अभी तक जमीन को भू- माफियाओं से बचाया हुआ है। क्या यह ऐक प्रशासन के मुँह पर तमाचा साबित नहीं होता! आपको बताते चले जब से हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे थे उत्तर प्रदेश के कई भू-माफियाओ ने भी हरिद्वार का रुख कर लिया और हरिद्वार के किसानों  की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगो को ठगने का काम करने लगे।  जिसमें पटवारियों की अहम भूमिका है! जब इतने से काम नही बना तो  प

दबंग भूमाफियाओं ने दी धमकी ऐक समाज सेवी को

Image
दबंग भू माफियाओं ने समाज सेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी हत्या की धमकी! हरिद्वार। इस आशय से संबंधित पांच सूत्रीय माँग पत्र पेश करेगें जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्राध्यक्ष प्रदीप चौधरी! सुमन नगर टिहरी विस्थापित में भू माफियाओ के हौसले लगातार जारी है। पहले सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेचा गया फिर पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उसको भी कब्जाने के लिए नए नए तरीके आजमाने लगे। पुलिस चौकी की जमीन को कब्जाने के साथ साथ राजनीतिक और अधिकारियों  पर दबाव भी बनाया गया । परंतु सभी के हौसले पस्त करने के लिए समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के सहयोग से अभी तक जमीन को भू- माफियाओं से बचाया हुआ है। क्या यह ऐक प्रशासन के मुँह पर तमाचा साबित नहीं होता! आपको बताते चले जब से हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे थे उत्तर प्रदेश के कई भू-माफियाओ ने भी हरिद्वार का रुख कर लिया और हरिद्वार के किसानों  की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगो को ठगने का काम करने लगे।  जिसमें पटवारियों की अहम भूमिका है! जब इतने से काम नही बना तो  प

मानवीय योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री को सौपा मांग पत्र

Image
दस सूत्रीय माँग पत्र सौंपा माननीय मुख्यमंत्री को! जिलाब्यूरो चीफ अयोध्या प्रसाद  ! बाराबंकी विधानसभा हैदर गढ़ के सर्वागीण विकास व क्षेत्र के विभिन्न आयाम समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा तथा जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह में नगर क्षेत्र में होने वाले किसान महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का विशेष अनुरोध किया पूर्व विधायक दीक्षित की आग्रह पर मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र हैदर गढ़ आने का आश्वासन  दीया और पूर्व विधायक कि 10 सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री   शीघ्र विचार कर स्वीकृति प्रदान करने हेतु आश्वस्त भी किया वहीं मांग पत्र में श्री दीक्षित ने मुख्यमंत्री से नरौली गांव में प्रस्तावित 1 स्वीकृत मिनी स्टेडियम का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराए जाने व क्षेत्र के शरीफाबाद कामेला खरसिया पेचरवा गंगापुर संसार गढ़ीगोसीया मऊ दतौली चंद  रामनगर त्रिवेदीगंज तेजवापुर दहिला बिलावल शिवनाम मंझनपुर नरदही   कोलाहदा  आदि स्थानों पर शुद्

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

Image
ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम!  प्रदीप चौधरी  ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड! ऐक   भेंट वार्ता के दौरान जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि राष्ट्र व जनहित को देखते हुए कड़ाके की सर्दी में गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए हमारी समिति व्दारा सोमवार दिनांक 13-01-2020  को ब्लाक बहादराबाद में कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा श्री चौधरी ने समाजसेवी व्यक्तियों  तथा बेसहारा गरीबों ऐवं प्रिंट व सोशल मीडिया बंधुओं से अपील की है कि मध्यान्ह 12 बजे उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें  ! आपको बताते चले की प्रदीप चौधरी समय समय पर गरीब बच्चों व जनता के हित में कल्याण कारी कार्य करते रहते हैं  !

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

Image
हरिद्वार। सुमन नगर टिहरी विस्थापित में भू माफियाओ के हौसले लगातार जारी है। पहले सरकारी जमीनों को कब्जा कर बेचा गया फिर पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर भी भू-माफियाओं की नजर पड़ गई और उसको भी कब्जाने के लिए नए नए तरीके आजमाने लगे। पुलिस चौकी की जमीन को कब्जाने के पैसे के साथ साथ राजनीतिक और अधिकारियों से दबाव भी अपनाया गया । परंतु सभी के हौसले पस्त करने के लिए समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के सहयोग से अभी तक जमीन को भू- माफियाओं से बचाया हुआ है। आपको बताते चले जब से हरिद्वार में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे थे उत्तर प्रदेश के कई भू-माफियाओ ने भी हरिद्वार का रुख कर लिया और लगे हरिद्वार ने किसानों  की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगो को ठगने का काम करने लगे। जब इतने से काम नही बना तो लगे पुलिस को आवंटित जमीन पर भी अपना हक जमाने। इन भू माफियाओ में मुख्य रहे मुजफ्फरनगर नगर के विकास त्यागी ओर उनके सहयोगी गोपाल रावल ओर अन्य। पुलिस चौकी की जमीन को भू माफियाओ से बचाने के लिए क्षेत्र के वासियो के साथ जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदी

बुग्गावाला पुलिस का सराहनीय कदम

Image
सड़क सुरक्षा दिवस पर लोगो को किया जागरूक बुग्गावाला पुलिस ने! थानाध्यक्ष कमलमोहन भंडारी के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प मालिको व आम जनता को  सुरक्षा के के लिए विशेष बाते बताई व जागरूक किया  11-01-2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप  स्वामियों/प्रबंधको/डीलरों की थाने में सभी को बिना हेलमेट पहने दु पहिया चालको को पेट्रोल न दिए जाने  हेतु जागरूक किया गया।व  जनता को बताया कि हेलमेट पहनना जरूरी है अन्यथा आपकी अपनी सुरक्षा के बीच  की गई लापरवाही के परिणाम परिवार को भुगतने होगें पुलिस आपकी मित्र है व मित्र का कार्य सदैव मित्र की हिफाजत करना होता है! सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कदम की प्रसंसा की!

बुग्गावाला पुलिस का सराहनीय कदम क्यों देखें

Image
सड़क सुरक्षा दिवस पर लोगो को किया जागरूक बुग्गावाला पुलिस ने! थानाध्यक्ष कमलमोहन भंडारी के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प मालिको व आम जनता को  सुरक्षा के के लिए विशेष बाते बताई व जागरूक किया  11-01-2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप  स्वामियों/प्रबंधको/डीलरों की थाने में सभी को बिना हेलमेट पहने दु पहिया चालको को पेट्रोल न दिए जाने  हेतु जागरूक किया गया।व  जनता को बताया कि हेलमेट पहनना जरूरी है अन्यथा आपकी अपनी सुरक्षा के बीच  की गई लापरवाही के परिणाम परिवार को भुगतने होगें पुलिस आपकी मित्र है व मित्र का कार्य सदैव मित्र की हिफाजत करना होता है! सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कदम की प्रसंसा की!

सभी देश वासियों व उत्तराखंड वासियों को लोहड़ी पर्व पर दीं बधाईयाँ !

Image
सभी देश वासियों व उत्तराखंड वासियों को लोहड़ी पर्व पर दीं बधाईयाँ  ! हरवीर सिंह सचिव प्राधिकरण हरिद्वार से हुई ऐक भेंट के दौरान उन्होने देश वासियों व उत्तराखंड वासियों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारत में यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाता है इस पर्व पर आपसी मतभेद भुला कर सभी खुशी से नांच उठते हैं क्यों सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है व सर्दी की ठिठुरन से लोगों को राहत मिलती है उन्होने कहा कि इस पर्व को किस वजह से मनाते इसकी विशेताओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  लोहड़ी मनाने के लिए लकड़ियों की ढेरी पर सूखे उपले भी रखे जाते हैं। समूह के साथ लोहड़ी पूजन करने के बाद उसमें तिल, गुड़, रेवड़ी एवं मूंगफली का भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर ढोल की थाप के साथ गिद्दा और भांगड़ा नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं। 2 पंजाबी समाज में इस पर्व की तैयारी कई दिनों पहले ही शुरू हो जाती है। इसका संबंध मन्नत से जोड़ा गया है अर्थात जिस घर में नई बहू आई होती है या घर में संतान का जन्म हुआ होता है, तो उस परिवार की ओर से खुशी बांटते हुए लोहड़ी मनाई जाती है। सग

न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित हरिव्दार

Image
मुकदमा न लिखे जाने पर पीड़ित ने लगाई जिला अधिकारी से गुहार ! रोशनाबाद हरिद्वार !  एक शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिए जोगेंद्र सिंह पुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी ग्राम आन्नेकी  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ने जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि वह व उसकी पत्नी 05 -01-2020 को अपने घर से लगभग 6:00 बजे गांव में पीठ में गए थे समय ज्यादा हो जाने के कारण प्रार्थी की पुत्री कुमारी महिमा नाबालिक  उम्र करीब 15 वर्ष  प्रार्थी के छोटे बच्चों को कहने लगी कि पीठ से मम्मी पापा नहीं आए हैं उन्हें मैं देखने जा रही हूं और अपने साथ अपने पूर्व किराएदार रोशन को लेकर वह घर से चली गई यह घटना शाम 6:30 बजे की है जब प्रार्थी प्रार्थी की पत्नी घर लौट कर लगभग 7:00 बजे आए तो बच्चों ने बताया कि कुमारी महिमा तथा रोशन पांडे आपको देखने के लिए पीठ में गए हैं यह सुनकर प्रार्थी व पत्नी तुरंत घर से चल दिए व पीठ में जाकर काफी तलाश किया परंतु यह दोनों लोग नहीं मिले प्रार्था को आशंका है कि रोशन पांडे उर्फ अजय पांडे पुत्र गोपाल पांडे जिसका फोन नंबर 74568 35724 है प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है और प्रार्थी की

परोपकारिता से बड़ा कोई धर्म नहीं! प्रदीप चौधरी !

Image
परोपकारिता से बड़ा कोई धर्म नहीं! प्रदीप चौधरी !  जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने ऐक भेंट वार्ता के दौरान वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार की टीम को बताया कि मानवीय व्यक्तित्व का निर्माण मनुष्य की अपनी सूझ-बूझ, एकाग्रता, परिश्रम और पराक्रम का प्रतिफल है। ऐसा प्रतिफल, जो जगत के अन्य उपार्जनों की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण और कहीं अधिक प्रयत्‍‌न-साध्य है। इस प्रतिफल की प्राप्ति में संकल्प शक्ति, साहसिकता और दूरदर्शिता का परिचय देना पड़ता है ! जनसाधारण द्वारा अपनाई गई रीति-नीति से ठीक उल्टी दिशा में चलना उस मछली के पराक्रम जैसा है जो जल के प्रचंड प्रवाह को चीरकर प्रवाह के विपरीत तैरती चलती है। आम तौर पर ज्यादातर लोगों को किसी भी कीमत पर संपन्नता और वाहवाही चाहिए। इसके विपरीत अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने वाले लोगों को जहां सादा जीवन और उच्च विचार की नीति पर अमल कर संतोषी व अपरिग्रही बनना पड़ता है वहीं कभी-कभी उन्हें अपने साथियों के उपहास, असहयोग और विरोध का भी सामना करना पड़ता है।जिस किसी ने भी इस आत्म-निर्माण या व्यक्तित्व विकास के मोर्चे को फतेह कर ल

नेशनल पार्कों का सौंदर्य अब ड्रोन की नजरों से भी देखा जा सकेगा !

Image
उत्तराखंड के नेशनल पार्कों का सौंदर्य अब ड्रोन की नजरों से भी देखा जा सकेगा !मुकेस राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड! वन विभाग ने राष्ट्रीय पार्कों में ड्रोन से वीडियोग्राफी के लिए मंजूरी देने का मन बना लिया है. जल्द ही शासन स्तर पर इसके लिए दरें भी तय की जाएंगी. देहरादून: खूबसूरत वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा ड्रोन की नजरों से और भी आकर्षक बन जाता है. खासकर राज्य के ऐसे क्षेत्रों में जहां घने जंगल, वन्यजीव और खूबसूरत पहाड़ों समेत झील जैसे प्राकृतिक संपदा एक साथ मौजूद हों. दरअसल यह खासियतें प्रदेश के नेशनल पार्को में मौजूद तो हैं लेकिन अब तक यहां ड्रोन से वीडियोग्राफी करने की इजाजत लेना बेहद मुश्किल था. लेकिन अब वन विभाग ने राष्ट्रीय पार्कों में ड्रोन से वीडियोग्राफी के लिए मंजूरी देने का मन बना लिया है. जल्द ही शासन स्तर पर इसके लिए दरें भी तय की जाएंगी. उत्तराखंड में 6 नेशनल पार्क और 7 अभयारण्य 1936 में स्थापित कार्बेट राष्ट्रीय पार्क दुनियाभर में बाघों की संख्या को लेकर मशहूर है. उत्तरकाशी जिले में 1980 में स्थापित गोविंद राष्ट्रीय उद्यान जहां भालू, कस्तूरी मृग, हिम त

मावल महाराष्ट्र में उर्वरक का आवंटन

Image
 मावल - मावल समूह के विकास अधिकारियों ने करोड़ों का उर्वरक का आवंटन किया !जिलाब्यूरो चीफ रोहित चोपडे महाराष्ट्र! मावल दिवस ९ / १२ / २०१ ९ मावल तालुका में अंबी की ग्राम पंचायत में, 1 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार सामने आया है, सामाजिक कार्यकर्ता रामदास शंकर घोषगे ने आरोप लगाया है कि पिछले 6-5 वर्षों में अंबी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है। समूह ग्राम पंचायत अंबी में, संबंधित ग्राम सेवा अभियान की सहमति से वित्तीय घोटाला हुआ है। मावल पंचायत समूह के एक विकास अधिकारी और संबंधित विस्तार अधिकारी महादेव कांबले, शरद चंद्र माली, पिछले 6-8 वर्षों में सामाजिक कार्यकर्ता रामदास शंकर घोगे द्वारा कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए 9 फरवरी को कार्यालय गए थे, लेकिन मामले की जांच नहीं की गई थी। मावल समूह विकास अधिकारी और सी Macari मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। बार-बार पूछताछ के बावजूद, अधिकारी ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। इस अधिकारी के खिलाफ, सामाजिक कार्यकर्ता रामदास शंकर घोषगे ने सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय के सामने एक लिखित बयान जारी किया है। इस संबंध में, मुख्य कार्

दुर्घटना में मारे गए दो क्रिकेटर बड़ी खबर

Image
यवतमाल के पास दुर्घटना में मारे गए वर्धा के दो क्रिकेटर * कार संरक्षक दीवार से टकराए: T-1 मैच खेलकर लौटे ! जिला ब्यूरो चीफ रोहित चोपडे महाराष्ट्र  ! * यवतमाल: २८/१२/२०१९ * भारद्वाज कार पुल की गार्ड दीवार पर एक दुर्घटना में दो क्रिकेटरों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम को यहां चापदोह रेहब के पास हुआ। मृतकों की पहचान रामनगर वर्धा के जयेश प्रवीण लोहिया (1) और अक्षद अभिषेक बैद (1) के रूप में हुई है। ये दोनों ही क्रिकेट खिलाड़ी थे। घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। टी 20 क्रिकेट मैच यवतमाल में हो रहे हैं। रामनगर ने भाग लेने के लिए वर्धा में ब्रदरहुड क्रिकेट टीम में शामिल हुआ था। टीम में कुछ खिलाड़ी MH1 / AH-1 नामक कार से वर्धा गए थे। पुल के लिए बनी गार्ड की दीवार से कार टकरा गई, क्योंकि चौपडोह गांव से बाईपास वर्धा के पास आ गया। हमले में जयेश और अक्षद दोनों मारे गए। जयेश के पिता, प्रवीण लोहिया, कार चला रहे थे। उनके नियंत्रण को जारी करते हुए, कार गार्ड ने दीवार पर मारा। हादसे के बाद घायलों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घटना की आगे की जांच अवधवाड़ी पुलिस द्वारा शुरू की गई

जर्नलिस्ट लखनऊ ऐसोसिऐसन के अध्यक्ष पहुचें गोरखपुर!

Image
जर्नलिस्ट लखनऊ ऐसोसिऐसन के अध्यक्ष पहुचें गोरखपुर! सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! नबाबा गोरखनाथ व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की नगरी गोरखपुर जाना हुआ,सुबह जब हम गोरखपुर के लिए लखनऊ से निकले तो जोरदार बरसात हो रही थी और यह बरसात गोरखपुर तक पूरे रास्ते होती रही। गोरखपुर पहुँचने पर गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पूर्व कोषाध्यक्ष से मुलाकात हुई,दोनों साथियों से बहुत अच्छी मुलाकात हुई साथ ही क ई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों साथियों ने हम लोगों को गोरखपुर मे नवनिर्मित प्रेस क्लब को भी दिखाया।उसके बाद हम लोग कई और पत्रकारों से भी मिले और पत्रकार मुद्दों को लेकर चर्चा की।गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंड़ेय मणि जी,मै लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन का अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी,गोरखपुर प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी जी,एलजेए के साथी रोहित सिंह जी व रंजीत गुप्ता जी।शाम होते ही हम लोग वापस लखनऊ लौटने लगे,लेकिन एक बात का दुख रहा कि मौसम व समय के अभाव मे हम लोग बाबा गोरखनाथ के दर्शन नही कर पाये,लेकिन क्षमा मांगत यह वचन देखर आये कि जल्दी ही फिर दर्शन करने

राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए ऐक बार फिर शख्त हुई लेडी सिंघम

Image
राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए ऐक बार फिर  शख्त हुई लेडी सिंघम कुसुम चौहान!हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को उप जिलाधिकारी श्रीमती कुसुम चौहान द्वारा तहसील में वसूली की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में तहसील की वसूली की धीमी गति पाए पाए जाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा बकाएदारो के विरूद  तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।उनके द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कड़े निर्देश दिए गए कि तहसील के बड़े बकाएदारो के विरुद कार्यवाही करते हुए अगले तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी तथा कुर्की की कार्रवाई की जाए तथा साथ ही अन्य बकाया दारो की भी गिरफ़्तारी और चल अचल संपत्ति को सीज करने के निर्देश दिए गए । तहसील के बड़े बकायेदारों में मुख्य रूप से  योगी फ़ारमेसी द्वारा अतुल मगन,नटराज स्टोन क्रेशर,  महाराजा स्टोन क्रशर,  कुमार स्टोन क्रशर, तिरुपति स्टोन क्रशर, दुर्गा स्टोन क्रेशर आदि हैं।उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व हवालात में पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण गिरफ़्तार किए जाने वाले बकाएदारो को रोशनाबाद जेल भेजे जाने पर विचार किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि राजस्व

कैबिनेट में 6 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये! देहरादून !

Image
कैबिनेट में 6 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये!  देहरादून ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक आज उत्तराखंड राज्य की प्रथम ई कैबिनेट की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक जी ने दी। आज ई कैबिनेट में कुल 6 प्रस्ताव  स्वीकृत किये गए। 1 विधान सत्र के समापन को स्वीकृति। 2 डेयरी विकास की गंगा गाय डेयरी योजना में सहकारी समिति के सदस्यों को अनुदान लाभ दिया जाएगा। महिला सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। 3 महाविद्यालय में रिक्त पदों पर गेस्ट फेकेलिटी के रूप प्राचार्य को 11 माह के लिये अधयापक नियुक्त का अधिकार दिया गया। 4वकेदारपुरी मास्टर प्लान में सी एस आर के अतिरिक्त राज्य सरकार भी पूर्व अधिगृहित  भवन के स्थान पर भवन   बना कर देगी 5 कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनुदान राशि राज्य निवासी के लिये 2 गुनी ,25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई। 6 गन्ने के समर्थन मूल्य 327 अगेती और 317 पछेती प्रजाति के प प्रति कुन्तल की दर स्वीकृत का अनुमोदन।

जब भारतीय वीरता का कायल हुआ वियत नाम देश

Image
वियतनाम विश्व का एक छोटा सा देश है जिसने अमेरिका जैसे बड़े बलशाली देश को झुका दिया। गगन शर्मा हरिव्दार! लगभग बीस वर्षों तक चले युद्ध में अमेरिका पराजित हुआ था। अमेरिका पर विजय के बाद वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष से एक पत्रकार ने एक सवाल पूछा... जाहिर सी बात है कि सवाल यही होगा कि आप युद्ध कैसे जीते या अमेरिका को कैसे झुका दिया? पर उस प्रश्न का दिए गए उत्तर को सुनकर आप हैरान रह जायेंगे और आपका सीना भी गर्व से भर जायेगा। दिया गया उत्तर पढ़िये- सभी देशों में सबसे शक्ति शाली देश अमेरिका को हराने के लिए मैंने एक महान व् श्रेष्ठ भारतीय राजा का चरित्र पढ़ा और उस जीवनी से मिली प्रेरणा व युद्धनीति का प्रयोग कर हमने सरलता से विजय प्राप्त की। आगे पत्रकार ने पूछा: "कौन थे वो महान राजा ?" मित्रों, जब मैंने पढ़ा तब से जैसे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आपका भी सीना गर्व से भर जायेगा। वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ने खड़े होकर जवाब दिया: "वो थे भारत के राजस्थान में मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप सिंह।" महाराणा प्रताप का नाम लेते समय उनकी आँखों में एक वीरता भरी चमक थी।

सावधान 9 जनवरी तक भारी वर्षा व ओला गिरने की चेतावनी! देहरादून!

Image
सावधान 9 जनवरी तक भारी वर्षा व ओला गिरने की चेतावनी! देहरादून! मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होगी,आज भी और दुश्वारियां बढ़ सकती है । आज से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी में तेजी, आएगी   साथ ही मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक के लिए अलर्ट किया जारी  । 2 हज़ार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी,मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई । मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट भेजा  है.  कई पर्यटक स्थलों पर सड़के बंद हो सकती है.!

मंत्री जी ने सेंकी तवे पर रोटियां कोई काम छोटा नहीं

Image
मंत्री जी ने सेंकी तवे पर रोटियां! देहरादून--उत्तराखंड के श्रीनगर में आयोजित आरएसएस के शिविर में प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत अचानक पहुंच गए। देर शाम को यहां उन्होंने लगभग एक घंटा बिताया। इस दौरान उन्होंनें यहां शिविरार्थियों के लिए चूल्हे पर रोटियां भी सेंकी। उनके रोटियां सेंकनी की बात पूरा दिन चर्चा का विषय बनी रही। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग में प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया। वहीं शिविर में सोमवार को सहभोज का आयोजन किया गया। मंत्री की रोटियां सेंकने की ये फोटोज सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रही है!

22 जनवरी को होगी फाँसी सुप्रीम कोर्ट का फैसला!

Image
22 जनवरी को होगी फाँसी सुप्रीम कोर्ट का फैसला!  बेखौफ कलम ! निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang Rape) के दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने मंगलवार शाम 4 बजकर 45 मिनट पर डेथ वारंट जारी कर दिया है. मुकेश, पवन, विनय और अक्षय की फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है. कोर्ट ने कहा कि इस बीच चाहें तो बचे हुए कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. चारों दोषियों को बुधवार यानी 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. आज सुनवाई के दौरान सबसे पहले वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से तिहाड़ के जेल नंबर 4 से विनय को पेश किया गया. वहीं, जेल नंबर 2 से अक्षय, मुकेश और पवन को पेश किया गया. अदालत के फैसले के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे. वहीं, कोर्ट से न्याय मिलने के बाद पीड़िता की मां ने कहा, ‘मेरी बेटी को न्याय मिला है. 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी. इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा.’ वहीं, निर्भया के पिता ने कहा, ”मैं अदालत के फैसले से खुश हूं. दोषियों को 22 जनवरी को सु

गोमांस के साथ किया गिरफ्तार

Image
गोमांस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने! रिपोर्ट मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड!  सितारगंज कोतवाली पुलिस व गौ संरक्षण स्क्वायड की टीम ने संयुक्त अभियान में ढाई कुंतल गौ मांस के साथ चार आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली है। गौकसी काला कारोबार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित गौरीखेड़ा गांव में एक घर मे चल रहा था। जंहा पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर ढाई कुंतल गौ मांस व चार गौ वंशीय जिंदे पशु व चार गौ मांस कारोबार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सितारगंज सलाऊद्दीन के अनुसार लगातार सूचना मिल रही थी कि यूपी सीमा से लगे गौरीखेड़ा व अन्य गांवों में गौ मांस का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इस पर एसएसपी उधम सिंह नगर के निर्देशन में सितारगंज पुलिस व गौ संरक्षण स्क्वायड टीम ने संयुक्त अभियान में चार लोगों को ढाई कुंतल गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से चार गौ वंशीय जिंदे  पशु बरामद किए है।सभी आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

देखें डी जी पी महोदय देहरादून के सख्त निर्देश

Image
प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को होगा जन समस्याओं का निराकरण! डी जी पी देहरादून! रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून के आदेशानुसार आम जनमानस की पुलिस विभाग से संबंधित जन-समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनपद के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को माह के प्रथम मंगलवार को अपने-अपने जनपदों, सर्किल एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत, नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं शिकायत कर्ताओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 01- आज दिनांक 7 जनवरी 2020 को *थाना दिवस के अवसर पर* श्री सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा स्वयं जनपद मुख्यालय से लगभग 110 किमी सुदूर थाना मुक्तेश्वर पहुंचकर कार्यक्रम ।इ प्रतिभाग कर मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों, संभ्रांत व्यक्तियों, शिकायतकर्ताओं की जन-समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कुलदीप सिंह को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा थान

देखे कपिल सिब्बल ने क्या कहा जे ऐन यू की घटना पर! रिपोर्ट र्काइम ब्यूरोचीफ मुकेश राणा

Image
बेखौफ कलम समाचार सेवा नैनीताल​ !मुकेश राणा! उत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जे.एन.यू.)में छात्रों के साथ हुई मारपीट मामले में विश्वविद्यालय के वी.सी.समेत पुलिस कमिशनर को बर्खास्त करने की मांग की है । केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र सरकार विश्विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल खराब कर रही है और उसे राजनीति का अड्डा बनाना चाहती है । उन्होंने कहा कि जो लोग टुकड़े टुकड़े गैंग की बात करते हैं वही आज देश को टुकड़ो में बांट रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि ए.बी.वी.पी.के लोग मुंह में कपड़ा बांधकर जे.एन.यू.में छात्रों के साथ मारपीट कर रहे है। नैनीताल पहुंचे कपिल सिब्बल ने जे.एन.यू.मामले पर कहा कि कॉलेज में पुलिस की निगरानी के बावजूद एम्बुलेंस के टायर पंचर किए गए ताकि कॉलेज में घायल छात्रों को अस्पताल ना ले जाया जा सके इसलिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को बर्खास्त करना चाहिए।

अगूठा छाप व्यक्ति यदि चुनाव लड़ेगा तो अनपढ़ बन सकता है संपादक व पत्रकार

Image
अनपढ़ भी बन सकता है संपादक व पत्रकार : प्रेस काउंसिल !रिपोर्ट मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड! इलाहाबाद। भारतीय प्रेस परिषद की प्रयागराज में परिषद के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश चंद्रमौली कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में दो दिनी सुनवाई के दौरान बुधवार को एक अजीबो-गरीब मामले पर गंभीर चर्चा हुई। एक पिता ने अपने सगे पत्रकार पुत्र के खिलाफ पीसीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसका पत्रकार बेटा सिर्फ मिडिल पास है और वो पत्रकार होने के काबिल नहीं है। इस रोचक मामले में काउंसिल ने बेटे को न पढ़ाने पर पिता को फटकार लगाई।साथ ही यह भी कहा कि भारतीय प्रेस कानून के तहत अनपढ़ चुनाव लड़ सकता है। इसी तरह बिना पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी संपादक और पत्रकार बन सकता है।

जाम की समस्या से निजात

Image
हैदर गढ़ क्षेत्र में चल रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण में क्षेत्र की लगभग काफी सड़कें जर्जर हो गई है वहीं चौबीसी कमेला संपर्क मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन मे लगा डंपर जर्जर सड़क होने के कारण दलदल में फंस गया और कई घंटों से आवागमन बाधित है और वहीं राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है काफी घंटो बीत जाने के बाद जब राहगीरों द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को फोन किया गया तो मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बीत जाने के बाद जाम खुलवाया तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली

वेतन ना मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन

Image
 जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी अयोध्या प्रसाद ! बाराबंकी त्रिवेदीगंज क्षेत्र अंतर्गत पिछले 3 माह से वेतन न मिलने से नाराज 102 108 एंबुलेंस कर्मियों ने बाह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया यूनियन के जिला महामंत्री व त्रिवेदीगंज पर 102 एंबुलेंस के ईएमटी राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि 3 माह बीतने के बाद भी अभी तक वेतन नहीं मिला है जिसके चलते परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है अभी हम लोग कार्य करते हुए विरोध कर रहे हैं यदि 16 जनवरी तक हम लोगों को वेतन नहीं मिला तो 17 जनवरी से एंबुलेंस सेवाएं ठप कर दी जाएंगी विरोध जताने वालों में सुनील भट्ट अरविंद शर्मा दिनेश यादव जितेंद्र यादव दिनेश प्रेम कांत वर्मा मनोज यादव अखंड प्रताप सिंह आदि कर्मी शामिल रहे

तीसरे विश्व युद्ध के आसार जानिये कैसे ?

Image
तीसरे विश्व युद्ध के आसार, जानिये कैसे?रिपोर्ट मुकेस राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड  !पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते ईरानी सैन्य कमांडर की अमरीकी हमले में मौत, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के कार्यकाल में विस्तार और भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (सीएए-एनआरसी) के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में रहीं. सबसे पहले बात ईरानी सैन्य कमांडर की हत्या की. ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी बग़दाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमरीकी हवाई हमले में मारे गए. इस पर अमरीकी रक्षा विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, "अमरीकी राष्ट्रपति के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमरीकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए क़ासिम सुलेमानी को मारने का क़दम उठाया गया. अमरीका ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर रखा था." क़ुद्स फ़ोर्स ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की एक शाखा है जो देश के बाहर के अभियानों को अंजाम देती है और इसके प्रमुख मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी सीधे तौर पर देश के सर्वोच्च नेता आयतोल्लाह अली ख़ामेनेई

भारी वर्फ बारी कहाँ हुई देखें मुकेस राणा की रिपोर्ट

Image
चकराता में  नव वर्ष की दूसरा हिमपात ।  चकराता में आज सीजन का दूसरा हिमपात जारी है । जोकि 3:00 बजे से लगातार हो रहा है और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक दूर दूर से आये हुए  हैं । हालांकि बर्फ पडने की गति अभी धीमी है,यह रात को तेज हो सकती है । वहीं चकराता के पहाड़ी क्षेत्रों मे बर्फीली सफेद चादर से पुरे पहाड़ को ढके हुए नज़र आ रहे हैं ।  हल्की हल्की बर्फबारी होने के कारण यहां के तापमान में भारी गिरावट आई है । आलम यह है कि लोगों को अपने घरों  के बाहर से सामान लेने के लिए भी सोचना पड़ता है । और इस कंपकंपाते ठंढ से ज्यादातर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं । आनुमान यह भी लगाया जा रहा है की अगर वह पूरी रात बारिश होती है । तो चकराता में भी सुबह तक पूरी  तरह बर्फ की सफेद चादर दिखाई देंगे । बाबजूद भी यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । और पर्यटक यहां आ रहे हैं जो बर्फबारी होते देख उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है । यहां प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि जगहों से आये हुए हैं

चाइनीज मॉझे के विरोध में प्रदर्शन किया

Image
राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने चाइनीज मांझे के विरोध में सड़कों पर जमकर काटा हंगामा ! र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मुकेस राणा  ! बेखौफ कलम समाचार सेवा 👈🏿👈🏿👈🏿 कोतवाली ज्वालापुर बसंत पंचमी के त्यौहार पर दिखने वाले चाइनीज मांझे के विरोध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जटवाड़ा पुल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चाइनीज मांझे को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की है कार्यकर्ताओं का कहना है कि चाइनीस मांझा से पक्षियों की दर्दनाक मौत हो रही है आने जाने वाले राहगीरों को भी इस मांझी से लहूलुहान होना पड़ रहा है उन्होंने मांग की है कि कोहराम मचा ते मांजे को तुरंत बंद करा जाए ये एक बहुत ही खतरनाक हैऔर इससे लोग घायल हो चुके हैं आसमान में उड़ने वाले पक्षी भी इसकी चपेट में आकर मर रहे हैं लोगों की गर्दन पर लगता है तो तुरंत काट डालता है पुलिस प्रशासन से अपील की जाती है जिस जगह जैसे सुभाष नगर धीरवाली कटहरा बाजार बकरा मार्केट ज्वालापुर क्षेत्र में बेचने का कार्य किया जा रहा है तुरंत उन लोगों पर कार्रवाई करने की

प्रभाव शाली व्यक्तिव के धनी हैं हरिवीर सिंह सचिव!

Image
प्रभावशाली व्यक्तिव के धनी हैं हरिवीर सिंह!  हरिद्वार! र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मुकेस राणा  !बहुत ही कम समय  अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हरवीर सिंह वास्तव में राष्ट्रवाद जनहित कार्यों में पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ तल्लीन देखे जाते हैं वह चाहे सर्दी हो गर्मी हो या फिर बरसात चाहे रात के 11:00 बजे हूं यह सुबह के 5:00 मौसम उनके कार्यों में बाधा नहीं बनता वर्ल्ड की उनके इरादों और हौसलों को देखकर मौसम व समय उनका साथ देता है आपको बताते चलें की सरकारी संपत्ति को हथियाने वालों के लिए बेहद खौफनाक तरीका अख्तियार करते हैं हरवीर सिंह सचिव हरिव्दार रूढ़की विकास प्राधिकरण   लेकिन ईमानदार वह सही आदमियों के लिए किसी देवता से कम नहीं है एक और देश में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले दीपक रावत अपनी विशेष कार्यशैली से पूरी तरह जनता के दिलों में समा चुके हैं लेकिन हरवीर सिंह भी किसी हद तक जनता के दिलों में अपना स्थान बना चुके हैं सही मायने में गरीब जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं हरवीर सिंह !

देखें प्रवीण तोगड़िया ने क्या कहा

Image
डॉ प्रवीण तोगड़िया बोले- बांग्लादेशी मुसलमानों की पहचान करने में हिन्दू क्यों दे प्रमाण-पत्र बेखौफ कलम! मुकेस राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मैं तो साथियों के संग निकला था हरिद्वार जाने को, लेकिन मेरे साथी दिल्ली की मायानगरी में फंसकर रास्ता भटक गए, जबकि वह आज भी अपने रास्ते पर कायम है। उक्त उदगार अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने आदर्श नगर स्थित हरिद्वार जिला महामंत्री उमेश प्रधान के कैम्प/आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारत में राम मंदिर तो बनने जा रहा है लेकिन राम राज कही भी नजर नही आ रहा। उन्होंने कहा कि जब किसान कर्ज मुक्त नही, रोजगार नही, महंगाई से गृहणी त्रस्त है, महिलाओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है, जब देश में इतनी समस्याएं मौजूद है तो फिर रामराज्य कहा है? उन्होंने कहा कि जब राममंदिर निर्माण हेतु आंदोलन शुरू हुआ था, तो युगों-युगों से लोगो को उम्मीद जगी थी कि राममंदिर निर्माण के साथ ही देश में रामराज्य भी स्थापित होगा, लेकिन रामराज्य के नाम पर आज भी केंद्र सरकार लोगों को ठगने का काम कर

नैनीताल पुलिस ने पकड़े वाहन चोर

Image
नैनीताल! मुकेश राणा प्रादेशिक र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड! दिनांक-03/12/2019 को वादी श्री विक्रम सिंह बिष्ट, पुत्र-श्री हरेंद्र सिंह, निवासी-आरचैड रिजॉर्ट, गंगवाचोड मुक्तेश्वर, जनपद-नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में अपने वाहन संख्या UK-04 V 1177 स्कॉर्पियो को दिनांक- 01/02-12-2019 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लेने संबंधी सूचना दर्ज कराई गई। जिस संबंध में थाना तल्लीताल में F.I.R. NO- 22/19, धारा-379 IPC के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री विजय मेहता थाना तल्लीताल के सुपुर्द की गई। इसके अतिरिक्त दिनांक-17-12- 2019 को वादी श्री रविंद्र सिंह नयाल, पुत्र-श्री इंद्र सिंह नयाल, निवासी-नयाल कॉटेज, सिपाही धारा, तल्लीताल, जनपद-नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में अपने वाहन संख्या UK 04 4256 (i20 कार) दिनांक-15/16-12-2019 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा ले जाने के संबंध में थाना तल्लीताल में f.i.r. नंबर 23/19, धारा-379 IPC पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार थाना तल्लीताल के सुपुर्द की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत कार चोरी कि लगातार

जनता के दिलों में समा चुके हैं सुनील कुमार पाण्डेय पार्षद

Image
जनता के दिलों में समा चुके हैं सुनील कुमार पाण्डेय पार्षद! वार्ड ऩ. 52 में ऐक वर्ष के दौरान होने वाले विकास कार्यों व वार्ड की सफाई  के साथ ही तमाम समस्याओं का समाधान खुद वखुद पार्षद सुनील कुमार पाण्डेय की ऐक अनूठी पहचान बनाने में कामयाब रहा है! व धार्मिक कार्यक्रम भी समय समय पर होने के कारण जनता में ऐक अजीब खुशी देखने को मिली ! जागरण व भंडारा आदि आयोजनो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्से दारी निभाने वाले पाण्डेय जी का कहना है कि जनता ने जिस विस्वास के साथ हमको चुना था हम वह विस्वास सदैव कायम रखना चाहते हैं!

देखें क्या कहा मंत्री मदन कौशिक ने

Image
हल्द्वानी, रिपोर्ट र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मुकेस राणा । शहरीय विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकास कार्याे मे गति लाकर शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 42.47 करोड के सापेक्ष विभागों को शतप्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिसमे से विभागों द्वारा अभी तक 25.62 करोड़ व्यय किया गया है जो अवमुक्त धनराशि का 60.33 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अवशेष धनराशि को फरवरी अन्त तक कार्यो मे गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। राज्य व केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा भी की उन्होने जिला योजना के साथ ही राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। राज्य योजना के अन्तर्गत विभागों को 41840.93 लाख के सापेक्ष 23008.31 लाख अवमुक्त हुआ है जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 15999.79 लाख व्यय किया गया जो 69.54 लाख है। इसी तरह केन्द्र पोषित सेक्टर में  71546.16 लाख के सापेक्ष 16783.68 लाख अवमुक्त हुआ है, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 11192.45 लाख व्यय किया

विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया मंत्री जी ने

Image
हल्द्वानी, रिपोर्ट र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मुकेस राणा । शहरीय विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकास कार्याे मे गति लाकर शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 42.47 करोड के सापेक्ष विभागों को शतप्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिसमे से विभागों द्वारा अभी तक 25.62 करोड़ व्यय किया गया है जो अवमुक्त धनराशि का 60.33 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अवशेष धनराशि को फरवरी अन्त तक कार्यो मे गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। राज्य व केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा भी की उन्होने जिला योजना के साथ ही राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। राज्य योजना के अन्तर्गत विभागों को 41840.93 लाख के सापेक्ष 23008.31 लाख अवमुक्त हुआ है जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 15999.79 लाख व्यय किया गया जो 69.54 लाख है। इसी तरह केन्द्र पोषित सेक्टर में  71546.16 लाख के सापेक्ष 16783.68 लाख अवमुक्त हुआ है, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 11192.45 लाख व्यय किया

बड़ी खबर बाल बाल बचे मंत्री जी

Image
रुद्रप्रयाग।रिपोर्ट मुकेस राणा  ! केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के वाहन के उपर गिरे पत्थर, वाहन को पहुंचा नुकसान। बाल-बाल बचे मंत्री धन सिंह रावत। राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में शामिल होकर रुद्रप्रयाग की ओर लौट रहे थे मंत्री धन सिंह। वाहन में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी एवं केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी थे सवार !

थाना बुग्गावाला पुलिस ने फिर खनन माफियाओं पर चलाया चाबुक

Image
अवैध खनन के खिलाफ बुग्गावाला पुलिस ने की कार्यवाही, !  बुग्गावाला !मंगलम स्टोन क्रेशर के मालिक सहित कई पर मुकदमा दर्ज !अवैध खनन के खिलाफ बुग्गावाला पुलिस ने की कार्यवाही, मंगलम स्टोन क्रेशर के मालिक सहित कई पर मुकदमा दर्ज ! जनपद हरिद्वार के एसएसपी के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी पथरी राजन सिंह के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस ने अवैध खनन की शिकायत पर एक स्टोन क्रशर पर छापामार कर अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली और एचएम मशीन को मौके से कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। साथ ही स्टोन क्रेशर के मालिक, एचएम मशीन व  ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बुग्गावाला पुलिस को सोमवार को सुबह के समय सूचना मिली कि शहीदवाला ग्रंट गांव के पास लगा मंगलम स्टोन क्रेशर कुछ ट्रैक्टर ट्राली से जमकर अवैध खनन कर रहा है। सूचना पर बुग्गावाला पुलिस ने मंगलम स्टोन क्रेशर पर छापामार कर मौके से सात ट्रैक्टर ट्राली व एक एचएम मशीन को पकड़कर बुग्गावाला थाने में लाकर अवैध खनन में सीज कर दिया है। जानकारी के अनुसार किसी अन्य व्यक्ति की जमीन को

जलकूप फाउंडेशन स्टोन का शिलान्यास !

Image
जलकूप फाउंडेशन स्टोन का शिलान्यास ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! हरिव्दार! दीपक रावत ने आई वेल,जल कूप, फाउंडेशन स्टोन की स्थापना किया।  15 अगस्त 2020 तक इस कार्य को  समयबध्द ढंग से पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। गौरी शंकर द्वीप में आज विधिवत पूजा पाठ कर इस परियोजना का शिलान्यास किया गया। दीपक रावत के लोकप्रिय होने का महज ऐक यह भी कारण है कि वे उन कामों से परहेज नहीं करते  जो काम आम आदमी करते हैं या यूँ समझिये कि अधिकारियों से हटकर अपनी पहचान बनाने व लोकप्रियता हाँसिल करने में पूरी कामयाबी का नाम हैं दीपक रावत मेला अधिकारी!  195 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो आई वेल जलकूप पेयजल परियोजना से कुम्भ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। कुंभ मेला के लिये बनाये गए जलकूप की क्षमता एक घण्टा में 1.5 लाख लीटर है। इस परियोजना से 30 वर्षो तक कुम्भ क्षेत्र को लाभ मिलता रहेगा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ,अधिशासी अभियंता जल निगम मो मीसम एवम अन्य अधिकारी उपस्थित थे।