बुग्गावाला पुलिस का सराहनीय कदम क्यों देखें


सड़क सुरक्षा दिवस पर लोगो को किया जागरूक बुग्गावाला पुलिस ने! थानाध्यक्ष कमलमोहन भंडारी के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प मालिको व आम जनता को  सुरक्षा के के लिए विशेष बाते बताई व जागरूक किया  11-01-2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप  स्वामियों/प्रबंधको/डीलरों की थाने में सभी को बिना हेलमेट पहने दु पहिया चालको को पेट्रोल न दिए जाने  हेतु जागरूक किया गया।व  जनता को बताया कि हेलमेट पहनना जरूरी है अन्यथा आपकी अपनी सुरक्षा के बीच  की गई लापरवाही के परिणाम परिवार को भुगतने होगें पुलिस आपकी मित्र है व मित्र का कार्य सदैव मित्र की हिफाजत करना होता है! सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कदम की प्रसंसा की!

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर