Posts

Showing posts from December, 2019

किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन हरिव्दार में

Image
किसान कांग्रेस ने किया प्रर्दशन !किसान कांग्रेश सचिव वीर प्रताप चौहान जी के नेतृत्व में आज मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया सिडकुल में काम करने वाले ठेकेदार और कुछ  चालाकी षड्यंत्र ओके शिकार गरीब मजदूर भोले वाले लोग होते हैं मजदूरों को गरीब लोगों को महीने के 6:00 से 7:00 हजार रुपे तनख्वाह के रूप में दिए जाते हैं इतने कम पैसे में महीने भर गुजर-बसर करना बच्चों को पालना संभव नहीं होता और वह लोग भुखमरी कुपोषण के शिकार होते हैं और उनके बच्चों को दवाई भोजन की सामग्री नहीं मिल पाती  वह बच्चे बहुत बड़ी संख्या में मर रहे हैं इस पर सरकार का कोई ध्यान है नही किसी भी प्रशासन के अधिकारियों को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है और सरकार अपने परिवार और रिश्तेदारों में व्यस्त हैं वह विकास अपने परिवार का कर रही है त्रिवेंद्र सरकार कोई भी किसी तरह की कार्यवाही भ्रष्टाचार मजदूरों के पक्ष में नहीं होती इसमें नीरज दीपक हरपाल शर्मा गौरव रस्तोगी वीरेंद्र पाल बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे

बड़ी खबर देखे सुमन नगर में क्या हुआ

Image
जनकल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया सुमन नगर में अटल आयुष्मान कार्ड रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर में जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र से स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस दौरान बीजेपी वरिष्ठ नेता चमन चौहान ओर नितिन चौहान भी शामिल हुए।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि जीवन सभी के लिए अनमोल है ओर सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य के ख्याल को देखते हुए बहुत सुंदर योजना चलाई गई हैं।जिससे जरूरत मन्द लोगो को लाभ मिल सकेगा हमारा भी यही प्रयास है कि जो लोग सरकारी योजनाओं की जानकारियों से वंचित रह जाते है ऐसे लोगो को ट्रस्ट द्वारा जागरूक कर इससे मिलने वाले लाभ और सुविधाओं की जानकारी दी गयी हैं।ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे मुख्य रूप से निर्धन कन्याओ का विवाह,मंदिर निर्माण,शोन्दर्यकर्ण ओर लाइट लगाने का काम ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा हैं।

धन सिंह रावत ने विधान सभा कक्ष में खोला विकास का पिटारा !

Image
धन सिंह रावत ने विधान सभा कक्ष में खोला विकास का पिटारा  ! प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिया की पौड़ी जनपद, पाबो, थैलीसैंण और श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव जल्द दें। उन्होंने कहा कि लोनिवि, राजस्व विभाग एवं उड्डयन विभाग की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में उक्त प्रस्ताव को रखें। श्रीनगर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित सड़कें जल्द पूर्ण कर लें एवं वन भूमि हस्तान्तरण के कार्य प्राथमिकता के आधार पर लें। डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर स्थित लोक निर्माण विभाग की  55 किलोमीटर सड़क एवं बाईपास की सड़क की डी.पी.आर. प्रस्तुत करें एवं टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर लें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, माजरा महादेव-सौंठ मोटर मार्ग, नलई-चुठाणी मोटर मार्ग, पाबौं-नौठ-धुलेत मोटर मार्ग, मुल्खाखाल से टीला मोटर मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 1

भू माफियाओं की दबंगी पुलिस चौकी पर नजर !

Image
भू माफियाओं की दबंगी पुलिस चौकी पर नजर  ! बहादराबाद क्षेत्र में भू माफियाओ के हौंसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टिहरी विस्थापित सुमन नगर पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन को अपना बताते हुए भू माफियाओं ने उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। सुमन नगरवासी के विरोध करने पर भूमाफिया भाग खड़े हुये। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टिहरी विस्थापित सुमन नगर में नगर वासियों की सुरक्षा हेतु स्थापित की गई पुलिस चौकी की खाली पड़ी जमीन पर ग्रामीणों की मदद से चाहरदीवारी का कार्य शुरू कराया गया था जिस पर क्षेत्र के कुछ भू माफियाओ ने सैंकड़ो बाहरी लोगों को साथ लेकर उक्त जमीन को अपनी बताते हुए उसपर कब्जा करने का प्रयास किया इसकी सूचना जब सुमन नगर वासियों को मिली तो उन्होंने मोके पर पहुंच कर भू माफियाओं का विरोध किया जिससे ग्रामीणों व भूमाफियाओं के बीच ताना तनी का माहौल बनने लगा । सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी  मोके पर पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत किया।सुमन नगर वासियों के विरोध के चलते कब्जा करने पहुं

हनुमान जैसा मित्र कोई नहीं! बाबा बर्फानी

Image
हनुमान जैसा मित्र व भक्त दूसरा नहीं हो सकता! वर्फानी बाबा बदरी नाथ धाम! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त केसरी नंदन हनुमान जी अपने प्रभु की भक्ति में इतने लीन थे कि उन्होंने राम कथा को पत्थरों पर उकेर दिया। हिमालय पर्वत पर हनुमान जी द्वारा उकेरी गई रामायण को महर्षि वाल्मीकि ने श्रेष्ठ बताया। वनपुत्र हनुमान आज भी पृथ्वी पर विराजमान हैं। उन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है। यह भी मान्यता है कि हनुमान जी हमारे बीच इस धरती पर सशरीर मौजूद हैं। उनके संस्कृत में 108 नाम हैं और हर नाम का अर्थ उनके जीवन के अध्यायों का सार बताता है। हनुमान जी को कलयुग में सर्वशक्तिशाली देवता माना जाता है। वह अपने भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण करते हैं। आपको पता है कि हनुमान जी ने भी रामायण की रचना की थी। कहा जाता है कि लंका विजय और भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद हनुमान जी हिमालय पर्वत पर चले गए और वहां श्रीराम की कथा को अपने नाखूनों से उकेरा। जब महर्षि वाल्मीकि अपने द्वारा रचित रामायण दिखाने के लिए हनुमान जी के पास गए तो उन्होंने यहां वर्णित रामायण को देखा। उनका मानना था कि हन

गरीबो के मसीहा साबित हुये प्रदीप चौधरी

Image
हरिद्वार नहीं संपूर्ण उत्तराखंड में अपनी एक अनूठी पहचान बना चुके हैं प्रदीप चौधरी !शिवाकान्त पाठक संम्पादक!   हरिद्वार के जाने पहचाने जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के संचालक प्रदीप चौधरी ने जन सेवा के जरिए अपनी एक अनूठी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है इतना ही नहीं गरीब जनता के दिलों में बेखौफ राज कर रहे हैं प्रदीप चौधरी अभी हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा झूठा आरोप लगाने पर प्रदीप चौधरी ने बताया कि आरोप लगानेवाला स्वयं हिसाब करने के लिए तैयार नहीं है काफी लंबी रकम की हेराफेरी करने वाला व्यक्ति किसी को बदनाम करने का हक नहीं रखता ऐसा करने पर उ से मानहानि के दावे की चुनौती को स्वीकार करना पड़ सकता है प्रदीप चौधरी वास्तव में एक गरीब जनता के लिए वरदान साबित हो रहे गरीब युवतियों की शादी करवाने में भी सबसे आगे आते हैं प्रदीप चौधरी ने बताया कि राष्ट्र व जनहित के सभी कार्यों में हम कभी पीछे नहीं हटेंगे साथ ही उन्होंने आने वाले नव वर्ष की मंगल कामनाएं उत्तराखंड वासियों का देशवासियों को भी देते हुए कहा कि कभी भी किसी भी तरह की कोई भी जनता से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हमारे पास संपर्क किया

हे सब्जियों के बब्बर शेर तुमको कोटि कोटि नमन!

Image
हे सब्जियों के बब्बर शेर तुमको कोटि कोटि नमन! शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक  !जनता की जमी-जमाई गृहस्थी को हिलाने वाले, महंगाई की पीठ पर बैठकर दहाड़ने वाले, अपने दिव्य छिलकायित स्वरूप के ही समान आम आदमी की परत-दर-परत बखिया उधेड़ने वाले और तमाम तरकारियों के तन-बदन पर अपनी दबंग हैसियत का झंडा गाड़ने वाले, बू-धारक, जेब मारक, चमत्कार कारक, हे प्याज महाराज! तुम्हें अनंत बार नमस्कार है। बारंबार नमस्कार है। एक आम आदमी का प्याज से रिश्ता हे महाराज! जो रिश्ता एक मुनाफाखोर का ब्याज से, आगरा का ताज से, अस्पताल का इलाज से, गौरैया का बाज से, आसमान का हवाई जहाज से, कार का गैराज से, नदियों का बैराज से, गवैये का रियाज से, मांझे का पतंगबाज से, ब्यूटी पार्लर का मसाज से, आलसी का कामकाज से, चूहे का अनाज से, नवयौवना का लोकलाज से, दशानन का रामराज से और आत्मकेंद्रित व्यक्ति का समाज से है, वही रिश्ता एक आम आदमी का प्याज से है। इन सहज संबंधों के ध्वस्तकारक, नित्य नवल उच्च दर विहारक, हृदयविदारक हे प्याज महाराज! तुम्हें असंख्य बार नमस्कार है। बारंबार नमस्कार है।

हरिव्दार जिलाधिकारी ने किया अवकाश घोषित

Image
हरिद्वार। शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक हरिद्वार! दो दिन से सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड और मौसम विभाग द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के चलते हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा शुक्रवार दिनांक 20 दिसंबर 2019 को कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों/आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है । आपको बताते चलें कि  शीत लहर का प्रकोप होने पर भी छोटे-छोटे बच्चे सुबह 7:00 बजे स्कूल जाने के लिए मजबूर थे जहां की एक और तमाम युवक व वृद्ध लोग जगह-जगह अलाव तापते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन ऐसी भयानक सर्दी में बच्चों को स्कूल जाना वास्तव में खतरे से खाली नहीं  था मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला अधिकारी हरिद्वार ने बेहद सराहनीय कदम उठाते हुए स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है !

जानिंये प्रेस की आचार संहिता पत्रकारिता के नियम

Image
भारतीय प्रेस परिषद् और भी अनेकों मीडिया संगठन ने समय –समय पर पत्रकारिता के लिए बहुत सारे आचार-संहिता का निर्माण किया है ,फिर भी सभी लोगों के आचार-संहिता को पढने के बाद एक सर्वव्यापी प्रेस की आचार-संहिता इस प्रकार है | 1.पत्रकार को किसी भी विचारधारा से प्रभावित होकर खबर का प्रकाशनया प्रसारण नहीं करना चाहिए। पत्रकार को हर समय न्यायनिष्ट और निष्पक्ष रहना चाहिए। हमारे देश में जाति और धर्म के नाम पर हमेशा विवाद होता रहता है,कई बार तो दंगा की भी नौबत आ जाती है। अत: एक पत्रकारको खबर का प्रकाशन और प्रसारण करते समय समय विशेष सावधानी और निष्पक्षता बरती जाये। किसी भी प्रकार से जाति या धर्म को लेकर टिका-टिप्पणी नहीं करना चाहिए। खबर की मूल आत्मा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। खबर जो है ठीक वैसे ही पेश करना चाहिए। समाचारों में तथ्यों को तोडा मरोड़ा न जाये न कोई सूचना छिपायी जाये। व्यावसायिक गोपनीयता का निष्ठा से अनुपालन का ध्यान रखना चाहिए। पत्रकारिता एक मिशन है अत: इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत हित साधने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। प्राय: कई ऐसे पत्रकार और पत्रकारिता संस्थान पत्रकारिता को ढ

ऋषि कुल हरिद्वार में गड्ढा बना मुसीबत का केंद्र !

Image
ऋषि कुल हरिद्वार में  गड्ढा बना मुसीबत का केंद्र! हरिद्वार ! ऋषि कुल चौक के पास सड़क के किनारे अंडर लाइन का कार्य चल रहा था जिसमें के मजदूरों द्वारा एक अड्डा किया गया था जो कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी गड्ढा ज्यों का त्यों खुदा हुआ पड़ा है जिसमें आने जाने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कुछ लोगों का यह भी मानना है कि रात के समय किसी भी तरह की बड़ी भीषण दुर्घटना हो सकती है नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की गई है कि शीघ्र ही उस गड्ढे को भरवा कर किसी भी क्षण दुर्घटना से बचाएं ताकि कोई वाहन हादसे का शिकार ना हो सके !

चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा साफिन हसन बन गया आई पी ऐस!

Image
चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा साफिन हसन बन गया आई पी ऐस! शिवाकान्त पाठक संम्पादक! साफिन हसन के लिए 23 दिसंबर की तारीख सबसे खास साबित होगी और हो भी क्यों ना, इस दिन वह इतिहास जो रचने वाले हैं. इसी तारीख को गुजरात के जामनर में  Assistant Superintendent of Police (ASP) यानी जिला पुलिस उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण करेंगे. इसी के साथ वह सबसे कम उम्र का आईपीएस ऑफिसर बन जाएंगे. यहां तक पहुंचने के लिए जहां उन्होंने दिन रात एक कर दिए वहीं उनके माता- पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए काफी मेहनत की.  आइए जानते हैं उनके संघर्ष के बारे में. चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा बन गया सबसे कम उम्र का IPS, ऐसी है कहानी गुजरात के राजकोट में रहने वाले साफिन हसन की वर्तमान में उम्र 23 साल है. 2017 में उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षा दी थी जिसमें 570वीं रैंक हासिल की थी. चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा बन गया सबसे कम उम्र का IPS, ऐसी है कहानी जब माता – पिता ने नहीं मानी हार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हसन के माता-पिता, मुस्तफा हसन और नसीम्बाणु ने सूरत की एक हीरे की यूनिट में अपनी नौकरी खो दी. जिस

चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा साफिन हसन बन गया आई पी ऐस! शिवाकान्त पाठक संम्पादक!

Image
चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा साफिन हसन बन गया आई पी ऐस! शिवाकान्त पाठक संम्पादक! साफिन हसन के लिए 23 दिसंबर की तारीख सबसे खास साबित होगी और हो भी क्यों ना, इस दिन वह इतिहास जो रचने वाले हैं. इसी तारीख को गुजरात के जामनर में  Assistant Superintendent of Police (ASP) यानी जिला पुलिस उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण करेंगे. इसी के साथ वह सबसे कम उम्र का आईपीएस ऑफिसर बन जाएंगे. यहां तक पहुंचने के लिए जहां उन्होंने दिन रात एक कर दिए वहीं उनके माता- पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए काफी मेहनत की.  आइए जानते हैं उनके संघर्ष के बारे में. चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा बन गया सबसे कम उम्र का IPS, ऐसी है कहानी गुजरात के राजकोट में रहने वाले साफिन हसन की वर्तमान में उम्र 23 साल है. 2017 में उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षा दी थी जिसमें 570वीं रैंक हासिल की थी. चाय-अंडे बेचने वाले का बेटा बन गया सबसे कम उम्र का IPS, ऐसी है कहानी जब माता – पिता ने नहीं मानी हार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हसन के माता-पिता, मुस्तफा हसन और नसीम्बाणु ने सूरत की एक हीरे की यूनिट में अपनी नौकरी खो दी. जिसक

जानियें बादाम खाने के फायदे डा महेन्द्र सिंह राणा हरिव्दार

Image
विशेषज्ञों की मानें तो भारत जैसे गर्म देश में एक दिन में 4-5 से ज्यादा बादाम नहीं खाना चाहिए और अगर इसे भिगोकर खाएं तो यह ज्यादा लाभकारी होगा। वैसे तो नियमित रूप से बादाम का सेवन हृदय, मस्तिष्क विकार, त्वचा और बालों को स्वस्थ्य बनाने, मधुमेह, खांसी, सांस-संबंधी समस्या और एनीमिया आदि में फायदेमंद होता है। लेकिन ज्यादा बादाम खाने आपको से कब्ज, त्वचा रोग, अत्यधिक पसीना या अन्य आंतरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । एक शोध में यह भी पाया गया है कि बादाम का सेवन नहीं करने वाले लोगों की तुलना में, जिन्होंने बादाम का सेवन किया उनके वसा में कमी देखी गई। इस शोध में यह बाद भी सामने आई है कि बादाम खाने से सामान्‍य और अधिक वजन वाले लोगों का पेट लंबे समय तक भरा रहता है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि बादाम में मोनोसेचुरेटेड फैट, प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। इतना ही नहीं, बादाम खाने से लिवर कैंसर का खतरा कम होता है क्‍योंकि इसमें विटामिन ई काफी मात्रा में होता है। बादाम में मौजूद विटामिन ई अधिक उम्र में आंखों और दिल को होने वाले नुकसान से बचाने में भी मददगार होती है। एक अन्‍य शोध

लहसुन ऐक फायदे अनेक! डा महेन्द्र सिंह राणा ! जगजीत पुर हरिव्दार!

Image
लहसुन ऐक फायदे अनेक! डा महेन्द्र सिंह राणा  ! जगजीत पुर  हरिव्दार! लहसुन खाने के अनेक फायदे है। आयुर्वेद में तो लहसुन को औषधि माना गया है। कहा जाता है कि किसी न किसी रूप में लहसुन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। लेकिन सुबह-सवेरे खाली पेट लहसुन खाने के बहुत फायदे होते है। आइए जानते हैं। 1. हाई बीपी से छुटकारा लहसुन खाने से हाई बीपी में आराम मिलता है। दरअसल लहसुन ब्‍लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में काफी मददगार है। हाई बीपी की समस्‍या से जूझ रहे लोगों को रोजाना लहसुन खाने की सलाह दी जाती है। 2. पेट की बीमारियां छूमंतर पेट से जुड़ी बीमारियों जैसे डायरिया और कब्‍ज की रोकथाम में लहसुन बेहद उपयोगी है। पानी उबालकर उसमें लहसुन की कलियां डाल लें। खाली पेट इस पानी को पीने से डायरिया और कब्‍ज से आराम मिलेगा। 3. दिल रहेगा सेहतमंद लहसुन दिल से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है। लहसुन खाने से खून का जमाव नहीं होता है और हार्ट अटैक होने का खतरा कम हो जाता है। 4. डाइजेशन होगा बेहतर खाली पेट लहसुन की कलियां चबाने से आपका डाइजेशन अच्‍छा रहता है और भूख भी खुलती है। 5.सर्दी-खांसी मे

हर समस्या का समाधान चाहिए तो मिले

Image
सबसे पहले किसी बाबा या गुरू से उस बुरी शक्ति का पता लगवाएं और उपाय करें। • अगर आप जादू टोना से खुद को व अपने परिवार को बचाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप रोजाना हनुमान चालीसा पढऩा शुरू कर दें। • वहीं, संध्यावंदन के साथ हनुमान चालीसा अवश्य पढ़ें। बता दें कि संध्यावंदन घर में या मंदिर में सुबह-शाम की जाती है। • ऐसी मान्यती है कि पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढऩे से हनुमान जी की कृपा तो प्राप्त होती ही है व आपको हर तरह की जानी-अनजानी होनी और अनहोनी से भी बचाती है। •हनुमान चालीसा पढऩे के बाद याद से हनुमान जी की कपूर से आरती करें। • यही नहीं, रात को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे हनुमान चालीसा रखें और फिर एक तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन भी मिला दें। अब उस पात्र को अपने सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। • सुबह उठकर सबसे पहले उस जल को तुलसी के पौधे में याद से चढ़ा दें। ध्यान रहें कि यह प्रक्रिया आपको कुछ दिनों तक करना होगा क्योंकि तभी धीरे-धीरे आपकी परेशानियां दूर होती चली जाएंगी। • जो भी व्यक्ति नज़र लगने से बहुत परेशान हो गए हैं तो उन्हें हर मंगलवार और शनिवा

असंतुलित कार चालक सहित गिरी नाले में ! गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी

Image
असंतुलित कार चालक सहित गिरी नाले में  ! गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी  !रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार में शुक्रवार की रात 9:00 बजे उस समय हाहाकार मच गया जब अचानक टाटा जेस्ट  कार Uk 07 TB 5246 बड़े नाले में जा गिरी आसपास के लोगों ने बताया नशे में धुत होकर कार चालक काफी स्पीड से कार को चला रहा था तभी अचानक  कार चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे कार रोशनाबाद महिंद्रा चौक के सामने  बड़े नाले में जा घुस गई कार में चालक सहित तीन व्यक्ति और भी बैठे थे वह तो गनीमत रही किसी को भी जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा वहीं आसपास के लोगों से जब पूछा तो बताया कार बहुत ही ज्यादा स्पीड पर चलाई जा रही थी जिससे कार कंट्रोल ना होने के कारण कार बड़े नाले में जा गिरी वहीं आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर कार चालक व अन्य व्यक्तियों को कार से सकुंसल निकाला जिसमें तीनों व्यक्ति नशे की हालत में देखे गए जिसमें सूचना मिलने पर थाना सिडकुल की पुलिस भी मौजूद रही वही आपको बता दें यह क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां सिडकुल की वजह से लाखों कर्मचारी कंपनियों में अपना कार्य कर शाम 5:00 बजे से अवकाश बाद अपने  घर आना जाना शुरू कर देते हैं

नई पहल थाना बुग्गावाला

Image
महिला सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया बुग्गावाला पुलिस ने!  दिनांक 12/12/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार,बुग्गावाला स्थित जी0जी0आई0सी में जाकर छात्राओ को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।छात्राओ को किसी अजनबी व्यक्ति से लिफ्ट न लेने,अजनबी के साथ न जाने, तथा अपने साथ किसी भी छेड़छाड़ की घटना होने पर तुरंत 112 ,1090 नंबर पर या थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया। स्कूल में देरी होने पर परिजन को बुलाकर उनके साथ ही  घर जाने हेतु बताया गया।कॉलेज प्रिंसिपल को भी बताया गया कि यदि किसी छात्रा किसी कारणवश  स्कूल के बीच मे ही जाना पड़े तो,छात्रा के परिजन को अवगत कराकर परिजनों के साथ ही भेजा जाय।तथा सेल्फ़ डिफेंस की जानकारी दी गयी।इसके अतिरिक्त नशे के प्रति जागरूक किया गया ।तथा नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो की जानकारी दी गयी। यातायात नियमो की भी जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बुग्गावाला पुलिस की नई पहल लोगों में विशेष सराहना का विषय बनी हुई है !

*🌹आज का पंचाग🌹*

Image
 दिनांक:- *_13-12-2019 शुक्रवार_* *शक सम्वत 1941,विक्रम सम्वत 2076* 🌞 *_सूर्योदय:-07:11🌔सूर्यास्त:-17:17_* 🌙 *_चन्द्रोदय:- 18:28🌑चन्द्रास्त:- 07:57_* माह:- *_पौष (10 जनवरी 2020 तक)_* पक्ष:- *_कृष्ण (26  दिसंबर 2019 तक)_* तिथि- *_प्रतिपदा 09:57 तक उपरान्त  द्वितीया_* व्रत-  *❌* त्यौहार- *❌* नक्षत्र:- *_आद्रा 29:51 तक उपरांत पुनर्वसु_* नक्षत्र स्वामी:- *_राहु उपरांत गुरु_* *_सूर्य राशि:- वृश्चिक_* *_चंद्र राशि:- मिथुन_* सूर्यआयन:- *_दक्षिणायण 21 दिसंबर 2019 तक_* ऋतु- *हेमंत* *(22 दिसंबर 2019 तक, शिशिर ऋतु 19 फरवरी 2020 तक,* *वसंत ऋतु 19 अप्रैल 2020 तक)* *_राहुकाल- 10:58 से 12:14 बजे तक_* *_अभिजीत_*(शुभ मुहूर्त)- *_11:54 से 12:34 तक_* योग:- *_सर्वार्थ सिद्धि योग 29:51 से 31:11 तक_* भद्रा वास :- *❌* ब्रह्म मुहूर्त:- *_प्रातः (05:20 से 06:16 बजे तक)_* गोधूलि मुहूर्त:- *_17:07 से 17:31 बजे तक_* अग्निवास:- *_पृथ्वी_* पंचक:- ❌ गंडमूल:- *❌* 💐🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💐                     *जय महाकाल*                  *जय माँ महाकाली*                     *हर हर महाद

कस्टमर से लूट हरिव्दार उत्तराखंड में

Image
बड़ी खबर वी मार्ट रिटेल लिमिटेड में उपभोक्ताओं से लूट!  शिवाकान्त पाठक संम्पादक हरिव्दार उत्तराखंड! आपको बताते चले की  हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कस्टमर से कैरी बैग का चार्ज नहीं लिया जाएगा यदि लिया जाता है तो वह गैरकानूनी समझा जाएगा लेकिन एक अलग ही मामला प्रकाश में आया हरिद्वार मैं बने वी मार्ट में खुलेआम कस्टमर से  कैरी बैग का चार्ज व कायदे रसीद के साथ लिया गया चोरी वह भी बेधड़क   8 दिसंबर को v-mart में कुछ सामान लेने  पहुँचे ऐक  व्यक्ति व्दारा मना करने के बावजूद भी v-mart के मैनेजमेंट ने कैरी बैग का चार्ज लेते हुए उन्हें रसीद थमा दी  ! अब यह अंधा कानून  है या जिसकी लाठी उसकी भैंस आप कुछ भी कह ले लेकिन यह हिंदुस्तान है यहां पर कानून ताक में रखते हुए तमाम उध्दोगपति अपना कानून चला रहे हैं!

हरिव्दार में जिसकी लाठी उसकी भैंस

Image
बड़ी खबर वी मार्ट रिटेल लिमिटेड में उपभोक्ताओं से लूट!  शिवाकान्त पाठक संम्पादक हरिव्दार उत्तराखंड! आपको बताते चले की  हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कस्टमर से कैरी बैग का चार्ज नहीं लिया जाएगा यदि लिया जाता है तो वह गैरकानूनी समझा जाएगा लेकिन एक अलग ही मामला प्रकाश में आया हरिद्वार मैं बने वी मार्ट में खुलेआम कस्टमर से  कैरी बैग का चार्ज व कायदे रसीद के साथ लिया गया चोरी वह भी बेधड़क   8 दिसंबर को v-mart में कुछ सामान लेने  पहुँचे ऐक  व्यक्ति व्दारा मना करने के बावजूद भी v-mart के मैनेजमेंट ने कैरी बैग का चार्ज लेते हुए उन्हें रसीद थमा दी  ! अब यह अंधा कानून  है या जिसकी लाठी उसकी भैंस आप कुछ भी कह ले लेकिन यह हिंदुस्तान है यहां पर कानून ताक में रखते हुए तमाम उध्दोगपति अपना कानून चला रहे हैं!

बुग्गावाला पुलिस खनन माफियाओं पर पड़ी भारी

Image
खनन माफियाओं पर फिर पड़े भारी ऐस ओ कमलमोहन भंडारी!   शिवाकान्त पाठक संम्पादक हरिव्दार उत्तराखंड!  आपको बताते चले कि थाना बुग्गावाला पुलिस का खौफ खनन माफियाओं में समाया हुआ है अपराधियों में खलबली मचाने में नम्बर वन पर अलग पहचान है थाना बुग्गावाला पुलिस की!  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पथरी महोदय के निर्देशानुसार  अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 11/12/19 को बंजारेवाला, बुग्गावाला स्थित क्रेशर जय माँ भगवती में अवैध खनन कर खनिज चोरी करने की  सूचना प्राप्त होने पर मौके पर थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पहुच कर  खुदाई हेतु प्रयोग में लाई जा रही एक एच्0एम0 मशीन व एक ट्रैक्टर ट्राली खनिज (चोरी किया गया)से लदा हुआ बरामद किया  गया।तथा मौके पर एक h.m चालक  को खुदाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।क्रेशर चालक द्वारा क्रेशर के अंदर तथा क्रेशर से लगी किसी अन्य व्यक्ति की जमीन की ढांग,व नदी की सीमा में खुदाई की जा रही थी।कब्जे में लिया गया h.m मशीन व ट्रेक्टर ट्राली को संबंधित अपराध में कब्जे में ले

देखे हमारे भारतीय लोग कैसे कैद किये अमेरिका ने??

Image
बड़ी खबर ---✒✒✒✒वर्ष 2018 में करीब दस हजार भारतीय अमेरिका की हिरासत में क्यों ? अमेरिका में 2018 में करीब 10 हजार भारतीयों को हिरासत में लिया गया !!अमेरिकी सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कई अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया था।अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में करीब 10 हजार भारतीयों को हिरासत में लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार कई अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या दोगुनी हुई ‘आव्रजन प्रवर्तन: गिरफ्तारियां, हिरासत और बाहर भेजना और चयनित जनसंख्या से जुड़े मुद्दे’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को सरकारी जवाबदेही कार्यालय ने तैयार किया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या 2015 से 2018 के बीच

आखिर बाल अधिकार जागरूकता में 13 दिसम्बर को कहाँ करे शिकायत

Image
बाल संरक्षण आयोग दिल्ली के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर आगामी 13दिसम्बर 2019 को एक बैठक आयोजित होगी जिसमे  नाबालिक बच्चे के साथ यदि किसी प्रकार का भी कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में हो जिसकी शिकायत के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने कोई कार्यवाही ना की हो ओर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में न लाई गई हो  वे लोग 13 दिसम्बर को पहुच कर शिकायत दर्ज करा सकते है हालाकि यह तो सभी को विदित है कि सिडकुल की कम्पनियां हो या ढावे व होटल आपको हर जगह नाबालिग लड़के लड़कियाँ बिना तलाश किया मिल सकते हैं परन्तु शासन के आदेश का अनुपालन भी तो आवस्यक होता है ऐन सी आर टी सिलेवर्स सूचना किसे पता नहीं है कि बीते वर्ष जारी की गई थी परिणाम स्वरूप यदि हरिव्दार जनपद में कोई भी ऐसा स्कूल हो जिसमें सिर्फ ऐन सी आर टी सिलेवर्स चल रहा हो तो आप खुद बखुद जानते वैसे तो 13 तारीक को बाल संरक्षण आयोग दिल्ली व्दारा उठाया गया कदम ठीक प्रतीत होता है परन्तु धरातल पर कितना खरा उतरेगा यह बात बाद में ही ग्यात हो सकती है जिलाधिकारी हरिद्वार ने सभी लोगों से अपील की है कि बाल अधिकारों से संबंधित शिकायते जिसमे आधार कार्ड न

आज का राशि फल

Image
*💐 जय पशुपतिनाथ  💐* *********************** *पशुपतिनाथ दर्शन से मिलती है पशु योनि से मुक्ति व गंगा सागर स्नान से मिलता है बार बार जन्म मृत्यु से छुटकारा*। *********************** *तो चलो फिर दोनों के दर्शन कर इस धरती पर अपने जन्म को सार्थक  बनाये*। *********************** *प्रस्थान  : - 20 दिसम्बर 2019 , वापसी 9 जनवरी, जनकपुरी व जगन्नाथपुरी इत्यादि अन्य तीर्थ* । 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *जय श्री राधे-कृष्ण-राधे* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹                🌞 *दिनांक 11 दिसम्बर* *दिन बुधवार*। 🌻🌻🌻 🌹 🌻🌻🌻 विक्रम संवत 2076 शक संवत 1941 सूर्य दक्षिणायन उत्तरगोल हेमंत ऋतु मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष *चतुर्दशी तिथी* प्रातः 10:59 तक फिर पूर्णिमा रोहिणी नक्षत्र 12 दिसंबर प्रातः 6:21 तक फिर मृगशीर्ष नक्षत्र सिद्ध योग अपराह्न 03:19 तक फिर साध्य योग वृषभ राशि में चंद्रमा। *जय माँ कामाख्या* 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻          *पूर्णिमा व्रत* 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *---------------------------*       *आज का सुविचार* *---------------------------*                🌞   *दुनिया गोल है* *यहाँ अधिक

धूमधाम से मनाया जाएगा राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस ! अनूप भारद्वाज एडवोकेट

Image
राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मनाया जाएगा मानवाधिकार दिवस ! एक भेंट के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव अनूप भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस हर्षोल्लास पूर्ण ढंग से मनाते हुए कुछ ज्वलंत मुद्दों से संबंधित ज्ञापन मान्य मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी को भेजे जाएंगे साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग देहरादून की अध्यक्ष उषा नेगी जी पधार रहे हैं उपरोक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश वर्तमान उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे बाल संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय सचिव अनूप भरद्वाज काफी दिनों से चिंतित हैं वाह खुलेआम बाल अधिकारों की धज्जियां उड़ाए जाने को लेकर उन्होंने यह निर्णय लिया है कि इस संबंध में बहुत ही शीघ्र शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रेस क्लब हरिद्वार में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम में विशिष्ट कार्यकर्ता गणों व प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जाएगा !

लड़की से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी को कलियर पुलिस ने भेजा जेल

Image
मोहसीन अली  जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड थाना क्षेत्र पिरान कलियर इमली खेड़ा निवासी एक लड़की ने1दिसम्बर को एक लड़के हिमांशु पता अज्ञात के खिलाफ  परेशान वे छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी के संबंध में तहरीर दी गई थी जिस पर चौकी इंचार्ज इमलीखेड़ा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश चौकी इंचार्ज के द्वारा पुलिस कर रही  थी मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक व  एसपी देहात साहब के कुशल निर्देशन में टीम का गठन किया गया थाना पुलिस ने मुखबिर द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई और आज 7  दिसंबर को रेन बसेरा के पास नये पुल पिरान कलियर से उस समय आरोपी हिमांशु सैनी पुत्र नरेश निवासी ग्राम सहजी थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर हाल निवासी शिकारपुर पुलिया लँढोरा थाना मंगलोर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह रुचि सैनी पुत्री स्वर्गीय अमृत सैनी को उन्हें परेशान करने की नियत से किसी के आने की इंतजार में था आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कलियर  थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर,उ0नि0शिवानी नेगी, संजय पाल ,विनोद कुमार ,भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

एक बार फिर खनन माफियाओं के लिए सिंघम साबित हुए थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी

Image
 संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड!  पूर्व में खनन माफियाओं के लिए थाना सिडकुल में चर्चा का विषय बने रहे  थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने अपनी एक अलग छाप छोड़ रखी है  खनन माफियाओं के हौसले  श्री भंडारी का नाम सुनते ही  पस्त  हो जाते थे !दिनांक 6/7 .12 .2019  की रात्रि को चेकिंग  संदिग्ध व्यक्तियों  वाहनों व गस्त पार्टी में मामूर एसआई नरेश कुमार चौकी प्रभारी अमानत गढ़ थाना बुग्गावाला  ,कॉन्स्टेबल रमेश चंद्र HG रामेश्वर प्रसाद, को तेलपुरा चौक पर जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की राम रहीम क्रेशर के पास सुखरो नदी में दो ट्रैक्टरों के चालको और मालिकों द्वारा आपस में षड्यंत्र रच कर अवैध खनन कर नदी से पत्थरों को चोरी कर  ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा रहा है तत्काल  चलकर  पकड़े जा सकते हैं सूचना पर यकीन कर चेतक कर्मचारी गणों को तलब कर s.o. श्री कमल मोहन भंडारी थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार के पर्यवेक्षक में मौके पर जाकर छापामारी की गई तो दो ट्रैक्टर मय ट्राली जिनके अंदर लगभग सौ सौ कुंतल नदी से चोरी किया हुआ अवैध खनन पत्थर भरे हुए बरामद हुए मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फर

वन विभाग के होगे हाथ मजबूत अबैध खनन पर होगा वाहन जब्त

Image
अवैध खनन पर वन विभाग को मिले नए अधिकार ! वन क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये सरकार कड़ी व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत अवैध खनन में पकड़े जाने वाले वाहनों को सरकारी संपत्ति के रूप में जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही खनन में लिप्त में लोग महज जुर्माना देकर ही नही बच पायेंगे, बल्कि उन्हें जेल भी जाना होगा। वन विभाग ने इसके लिये एक विस्तृत कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। पीसीसीएफ जयराज ने इसकी पुष्टि की। वन क्षेत्र हो या राजस्व क्षेत्र। खनन माफिया राज्य सरकार को हर साल अरबों रुपयों का चूना लगाते हैं। अवैध खनन को रोकने के लिये राज्य सरकार के कानून प्रयाप्त साबित नहीं हो रहे हैं। कुछ जुर्माना अदा कर अवैध खनन में लिप्त वाहन और माफिया बच जाते हैं। लेकिन, वन विभाग ने अब अवैध खनन को रोकने के लिये कड़ा कानून का मसौदा तैयार किया है। प्रमुख वन संरक्षक जयराज बताते हैं कि, अभी तक महज जुर्माना अदा कर वाहनों को छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जायेगा।  अब वाहन जब्त कर उसका मालिक सरकार हो जायेगी। इसके साथ ही अवैध खनन करने वाले जेल भी जायेंगे। उन्होंने वन विभाग और राजस्व की एक

आप सभी के लिए जरूरी जानकारी

Image
👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿 बेखौफ न्यूज ✍✍✍✍ यदि आपको भी दिखाई दे ये लक्षण तो समझ लें आपके निवास पर हुआ है काला जादू या टोना यदि आपको भी दिखाई दे ये लक्षण तो समझ लें आपके निवास पर हुआ है ! काला जादू ऐसी तांत्रिक क्रिया है जिसका प्रयोग ज्‍यादातर किसी दूसरे का बुरा करने की चाह में किया जाता है। काला जादू बहुत प्रकार का होता है, जब कोई आपका बुरा करना चाहता है तो वह आपके ऊपर या आपके निवास पर या कहीं भी कर सकता है। यदि कोई दूर बैठा व्यक्ति आपका बुरा करना चाहता है तो वह आपके निवास पर आसानी से काला जादू कर सकता है। वहीं यदि आपके निवास पर किसी ने काला जादू किया है, तो इसके लक्षण आपको अपने आसपास दिखाई देने लगते है। जब हमारे निवास के आसपास नेगेटिविटी की खान एकत्रित होने लगती है, लोग इसे बुरी आत्मा का साया या काला जादू का नाम दे देते हैं। लेकिन असल में यह नेगेटिविटी की खान होती है, जिसके कारण आपके बने-बनाए काम बिगड़ने लगते हैं। रोग होना शुरु हो जाते हैं, वहीं अचानक घर में आर्थिक तंगी आना शुरु हो जाती है। जादू =👈🏿👈🏿👈🏿 आइए जानते हैं निवास पर जादू-टोने के लक्षण 1. यदि हमारे निवास पर अलमारी में

आज का राशि फल

Image
*🌞प्रणाम जय परशुराम जी 🌞* ------------------------------- 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *जय श्री राधे-कृष्ण-राधे* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹                🌞 *दिनांक 6 दिसम्बर* *दिन शुक्रवार*। 🌻🌻🌻 🌹 🌻🌻🌻 विक्रम संवत 2076 शक संवत 1941 सूर्य दक्षिणायन उत्तरगोल हेमंत ऋतु मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष *दशमी तिथी* 7 दिसम्बर प्रातः 6:34 तक फिर एकादशी उत्तरभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 10:57 तक फिर रेवती नक्षत्र सिद्धि योग अपराह्न 04:29 तक फिर व्यतापता योग मीन राशि में चंद्रमा। *जय माँ कामाख्या* 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *श्री जयराम विद्यापीठ आश्रम कुरुक्षेत्र में भागवत कथा आज पांचवा दिन रात्रि कवि सम्मेलन*। 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *---------------------------*       *आज का सुविचार* *---------------------------*                🌞   *आप अपनी जिस क्षमता पर ध्यान देना शुरू कर देंगे , वही सक्रिय हो जायेगी* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 *यदि सन्तं सेवति यद्यसन्तं* *तपस्विनं यदि वा स्तेनमेव।* *वासो यथा रङ्गवशं प्रयाति* *तथा स तेषां वशमभ्युपैति॥* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *भावार्थ :- कपड़े को जिस रंग में

आज का राशि फल 6-12-2019

Image
*🌞प्रणाम जय परशुराम जी 🌞* ------------------------------- 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *जय श्री राधे-कृष्ण-राधे* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹                🌞 *दिनांक 6 दिसम्बर* *दिन शुक्रवार*। 🌻🌻🌻 🌹 🌻🌻🌻 विक्रम संवत 2076 शक संवत 1941 सूर्य दक्षिणायन उत्तरगोल हेमंत ऋतु मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष *दशमी तिथी* 7 दिसम्बर प्रातः 6:34 तक फिर एकादशी उत्तरभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 10:57 तक फिर रेवती नक्षत्र सिद्धि योग अपराह्न 04:29 तक फिर व्यतापता योग मीन राशि में चंद्रमा। *जय माँ कामाख्या* 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *श्री जयराम विद्यापीठ आश्रम कुरुक्षेत्र में भागवत कथा आज पांचवा दिन रात्रि कवि सम्मेलन*। 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *---------------------------*       *आज का सुविचार* *---------------------------*                🌞 *आप अपनी जिस क्षमता पर ध्यान देना शुरू कर देंगे , वही सक्रिय हो जायेगी* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 *यदि सन्तं सेवति यद्यसन्तं* *तपस्विनं यदि वा स्तेनमेव।* *वासो यथा रङ्गवशं प्रयाति* *तथा स तेषां वशमभ्युपैति॥* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *भावार्थ :- कपड़े को जिस रंग में रँ

बड़ी खबर देखे भृष्टाचार की

Image
(ब्यूरोचीफ  रोहित गिरधारी) मावल - मावल समूह के विकास अधिकारियों ने करोड़ों का उर्वरक का आवंटन किया * मावल दिवस अक्टूबर  २०१ ९- मावल तालुका में अंबी की ग्राम पंचायत में, 1 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार सामने आया है, सामाजि क कार्यकर्ता रामदास शंकर घोषगे ने आरोप लगाया है कि पिछले 6-5 वर्षों में अंबी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है। समूह ग्राम पंचायत अंबी में, संबंधित ग्राम सेवा अभियान की सहमति से वित्तीय घोटाला हुआ है। मावल पंचायत समूह के एक विकास अधिकारी और संबंधित विस्तार अधिकारी महादेव कांबले, शरद चंद्र माली, पिछले 6-8 वर्षों में सामाजिक कार्यकर्ता रामदास शंकर घोगे द्वारा कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए 9 फरवरी को कार्यालय गए थे, लेकिन मामले की जांच नहीं की गई थी। मावल समूह विकास अधिकारी और सी Macari मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। बार-बार पूछताछ के बावजूद, अधिकारी ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। इस अधिकारी के खिलाफ, सामाजिक कार्यकर्ता रामदास शंकर घोषगे ने सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय के सामने एक लिखित बयान जारी किया है। इस संबंध में, मुख्य कार्यकारी

आज की राशिफल दुख भंजन हरियाणा

Image
*🌞प्रणाम जय पशुपतिनाथ🌞* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *जय श्री राधे-कृष्ण-राधे* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹                🌞 *दिनांक 5 दिसम्बर* *दिन गुरुवार*। 🌻🌻🌻 🌹 🌻🌻🌻 विक्रम संवत 2076 शक संवत 1941 सूर्य दक्षिणायन उत्तरगोल हेमंत ऋतु मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष *नवमी तिथी* 6 दिसम्बर प्रातः 4:15 तक फिर दशमी पूर्वभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 08:06 तक फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वज्र योग अपराह्न 03:43 तक फिर सिद्धि योग कुम्भ राशि में चंद्रमा अपराह्न 1:22 तक फिर मीन राशि में। *जय माँ कामाख्या* 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *श्री जयराम विद्यापीठ आश्रम कुरुक्षेत्र में भागवत कथा चौथा दिन*। 🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 *--------------------------*       *आज का सुविचार* *--------------------------*                🌞 *वक़्त से बढ़कर शिक्षा देने वाला कोई गुरु नही*           *और* *विपत्ती से बढ़कर अनुभव देने वाला कोई विद्यालय नही* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻नेपाल पशुपतिनाथ ,गंगासागर, जगन्नाथपुरी व राजा जनक की जनकपुरी इत्यादि तीर्थो पर आरामदायक यात्रा बस जा रही है 20 दिसम्बर से 9 जनवरी, (सात्विक भोजन साथ ) *मात

हरिद्वार सिडकुल के के जी कंपनी मे कॉपर चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
हरिद्वार सिडकुल विपिन सिसौदिया केकेजी कंपनी प्लॉट नंबर 55 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार केकेजी कंपनी से 200 किलोग्राम कॉपर चोरी होने के संबंध में लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं साह.पु.अ. क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष सिडकुल को टीम बनाकर चोरी के अनावरण एवं माल बरामदगी को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष सिडकुल ने चोरी के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी कर आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र करते हुए दिनांक 3.12.9 को पुलिस टीम को सूचना मिली की शक्ति भोग कंपनी सिडकुल की बाउंड्री वॉल की आड में तीन लोग कुछ कॉपर का आपस में बंटवारा कर रहे हैं जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए 3 अभियुक्तों को मौके पर ही धर दबोचा पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 2.700 कि. ग्रा. कॉपर की तार बरामद हुई अभियुक्तों का नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना न

सरकार करेगी शख्त रवैया अख्त्यार नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी!

Image
हरिद्वार!ब्यूरोचीफ मोहसीन अली! पिछले वर्ष एनसीआरटी सिलेबर्स को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी  कड़े निर्देशों का अनुपालन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी बहादराबाद द्वारा सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि किसी भी स्कूल में एनसीईआरटी की बुकों के अलावा किसी प्रकार का कोई  सिलेवर्स नहीं लगाया जाएगा  परंतु खुले आम लोगों की जेबों पर डाका डालने वाले प्राइवेट शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आए प्रत्येक स्कूलों में खुलेआम कमीशन खोरी के चलते प्राइवेट पुस्तकें बच्चों को दिलाई जाते हैं साथ ही जूते मोजे स्कूल बैग टाई बेल्ट के नाम से बराबर अभिभावकों को लूटा जा रहा है आपको बताते चलेंकि एनसीईआरटी की किताबें न पढ़ाने वाले और महंगी रेफरेंस बुक लगाने वाले स्कूलों के खिलाफ सरकार मान्यता रद्द करने की कार्रवाई करेगी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तकें लगाने की अनिवार्यता की थी। सरकार ने रेफरेंस बुक व अन्य महंगी क

पत्रकारिता जगत में बिकाऊ पत्रकारिका का असली राज!

Image
  यह जानना बहुत जरूरी है कि वरिष्ठ पत्रकार की परिभाषा क्या है?  पत्रकारिता जगत में तमाम तरह की राजनीति का सहारा लेकर लम्बे समय तक इस पेशे से जुड़े रहना, या फिर ग्यान के भण्डार की ताकत का इस्तेमाल कर बड़े बड़े तथाकथित या फिर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों से करीबी बनाना आखिर वे कौन से तत्व हैं जो पत्ररारों को बड़ा  व वरिष्ठ  बनाने के लिए पर्याप्त होते हैं क्या खनन माफियाओं  अबैध शराब बिक्री कर्ताओं भू माफियाओं मादक पदार्थो कीै सैंलिग से जुड़े लोगों  से निकटता बनाने वाले  पत्रकार ही वरिष्ठ  होते हैं?? नेताओं का इंटरव्यू लेना टीवी पत्रकारिता आज जिस दौर में पहुंच चुकी है और मार्केटिंग के जिस खेल में आज के पत्रकार चाहे अनचाहे शामिल हो चुके हैं उसमें एक ब्रांड बन जाना तो आसान होता है लेकिन उस ब्रांड की गरिमा को बरकरार रखना और अपनी पेशेगत ईमानदारी बनाए रखना खासा मुश्किल। न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर के पास जो कुछ हुआ उसे लेकर तमाम बहस चल रही है। किसने सही किया किसने गलत, पत्रकारिता कितनी शर्मसार हुई, देश के पत्रकारों की छवि कितनी खराब हुई और क्या एक वरिष्ठ पत्रकार को इस तरह की हरकत शोभा देती

डी जी पी व 5 कलेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
लोकायुक्त व्दारा भृष्टाचार का हुआ पर्दाफ़ाश !बेखौफ कलम! संपादक शिवाकान्त पाठक! भोपाल. मध्य प्रदेश में पांच कलेक्टर और पूर्व डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उज्जैन के यश एयरवेज मामले में लोकायुक्त के पूर्व डीजीपी अरुण गुर्टू सहित उज्जैन पूर्व कलेक्टर बी एम शर्मा सहित 5 कलेक्टरों के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि साल 2006 में नियमों को ताक पर रख तत्कालीन मुख्य सचिव राकेश साहनी की मदद से कैप्टन भरत टोंग्या एवं यशराज टोंग्या ने उज्जैन हवाई पट्टी हथिया ली थी। इस पूरे घटनक्रम के बाद में पूर्व लोकायुक्त डीजीपी अरुण गुर्टू को चैयरमेन बना उनके प्रभाव का उपयोग कर उज्जैन कलेक्टर बी एम शर्मा एवं पी डब्लू डी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पटेल एवं भोपाल में बैठे एविएशन के प्रमुख सचिव एवं पी डब्लू डी के प्रमुख सचिव से सांठगांठ कर 4 करोड़ रुपये हवाई पट्टी पर रख रखाव के नाम पर खर्च किए गए थे। हालांकि इसकी जिम्मेदारी यश एयरवेज की थी। यश एयरवेज की लीज की शर्तों में एटीसी का निर्माण, बाउंड्री वॉल का निर्माण, हर वर्ष लीज रेंट तथा विमानों को रोज रात रुकन

किसानो की समस्याओ के लिए होगा धरना प्रदर्शन

Image
किसानो की  समस्याओ के लिए होगा धरना प्रदर्शन ! हरिद्वार प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखंड रिजवान खान ने बताया कि उत्तराखंड   प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र करने  को लेकर और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर विधानसभा देहरादून पर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी के महासचिव माननीय श्री हरीश रावत जी और पूर्व राज्य मंत्री और उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के द्वारा धरना  /उपवास दिन बृहस्पतिवार दिनांक 5.12. 2019 समय सुबह 10:00 बजे के कार्यक्रम में समस्त प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और समस्त कांग्रेस / उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी /यूथ कांग्रेस /महिला कांग्रेस/ कांग्रेस सेवादल /एन यू एस आई /एससी विभाग के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताकी  उपस्थिति  प्रार्थनीय है और प्रदेश के समस्त किसानों  अभी इस कार्यक्रम  में आमंत्रित रहे हैं आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है !