Posts

Showing posts from November, 2019

सिसकती कलम का दर्द

Image
पत्रकार को हत्या की धमकी से पत्रकारिता समाप्त नहीं हो सकती! स. संपादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड!  भारतीय संविधान की संरचना में चार स्तम्भ है कार्य पालिका , न्याय पालिका , विधायिका ,तथा पत्रकारिता अब हम ऐक पैनी नजर डालकर देखते हैं कि इन चार स्तम्भो में अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी तौर से कौन कौन निभा रहा है तो देंखे कार्यपालिका के काम से क्या जनता संतुष्ट है क्या जनता की समस्यायें कार्य पालिका हल करती है सभी अधिकारियों व कर्मचारियों व्दारा क्या राष्ट्रहित व जनहित में बिना किसी सुविधा शुल्क लिए काम होते हैं किसी भी पेंशन या प्रमाण पत्र राशनकार्ड या विकाशकार्यों में पारदर्शिता होती है जबाब खुदबखुद आप के पास है इसी तरह न्याय का भी हल है दूल्हा बिकता है बोलो खरीदोगे की तर्ज पर यहाँ न्याय भी अमीरों  की विरासत का रूप ले चुका है इसी तरह विधायिका भी देखे तो बड़े बड़े घोटाले सुरसा की तरह विकराल मुँह फैलाये दिखेगें अब बात पत्रकारिता की करते हैं तो ज्यादातर पत्रकार आर्थिक संकट से गुजरकर भी पत्रकारिता लत में पड़कर अपना व परिवार का भविष्य चौपट कर चुके हैं वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नही

अमीरों के देश में गरीबी की भूख से मौत

Image
भूख से तड़पते बच्चे की मौत अमीरों के देश में गरीबी का कत्ल!  शिवाकान्त पाठक स. संपादक हरिव्दार उत्तराखंड! आपको पता है कि भारत विकास के पथ पर अग्रसर है जहां अम्बानी की बेटी लाखों रूपये की चाय पीती है वहीं उसी देश में हर प्रदेश हर जिले में ऐसे भी गरीब मिलेंगे जिन्हे दो वक्त की रोटी नशीब नहीं हो पाती पता है क्यों क्यों इंसान से ज्यादा कोई खुदगर्ज हो ही नहीं सकता नन्ही सी चिड़िया खुद भूखी होने पर भी बच्चों के लिए चोंच में दाना लेकर जाती है तो भी इंसान उससे कुछ सीखना नहीं चाहता जिसके पास जितनी दौलत उसे उतनी ही भूख भी देखी जा सकती वह लोगों की मदद करने के नाम पर मुंह बनाता अंत वह सारी दौलत बच्चों के लिए छोड़ कर चला जाता है और बिना मेहनत के मिली दौलत का दुरूपयोग करते हैं उनके पुत्र बस यही सिलसिला सदियों से चला आ रहा है! आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में पिछले छह महीनों के दौरान भूख से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले गैर सरकारी संगठन, बालाला हक्कु ला संघम ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को शिकायत भेजी है कि लगभग पांच साल उम्र के दो बच्चों की मौत हो गई, क्यों

खाकी के पीछे छिपी अंतर्वेदना क्या महशूस की आपने

Image
क्या आपने महशूस किया कभी पुलिस का दर्द! जानियें सच्चाई!  संपादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! प्राइवेट कम्पनियों के कर्मचारी आठ घंण्टे से अधिक ड्यूटी के ओवरटाइम लेते हैं  लेकिन हमारी सुरक्षा में तत्पर ऐक फोन पर दौड़ कर आने वाली पुलिस 24 घण्टे ड्यूटी करने के बाद भी किसी प्रकार का ओवरटाइम नहीं लेती ना ही कोई ऱविवार की छुट्टी ना ही होली दिवाली या त्योहार आदि सोचिये उनके परिवार का क्या आलम होगा उसपर भी पेंशन सिस्टम समाप्त होना कितना सोचनीय विषय है आपको बताते चलें कि छुट्टी की अर्जी पेश करने के बाद छुट्टी मिले ना मिलें यह भी निश्चित नहीं होता फिर इमरजेंसी कितनी भी क्यों ना हो सोच कर देखिये जनाब पुलिस पर तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप  करने वाले यह महशूस करके तो देंखें तब हकीकत का पता चलेगा बीते दिनों   मुजफ्फरनगर में रहने वाले एक सिपाही ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा ही सौंप दिया था पुलिस कर्मियों की समस्याओं को देख रहे तथा छुट्टी संबंधी तमाम समस्याओं की सुनवाई कर रहे एसएसपी  उस समय चौक पड़े जब अचानक एक सिपाही ने उनसे इस्तीफा थमा दिया और सिपाही को बहुत समझाने की कोश

दुख क्यों मांगा कुंती ने श्रीकृष्ण से !वर्फानी बाबा

Image
महाभारत के युद्ध के बाद कुंती ने श्रीकृष्ण से मांगा ये उपहार ! वर्फानी बाबा! बदरीनाथ धाम! महाभारत का युद्ध खत्म हो गया था। युधिष्ठिर ने हस्तिनापुर की राजगादी संभाल ली थी। सब कुछ सामान्य हो रहा था। एक दिन वो घड़ी भी आई जो कोई पांडव नहीं चाहता था। भगवान श्रीकृष्ण द्वारिका लौट रहे थे। सारे पांडव दु:खी थे। श्रीकृष्ण उन्हें अपना शरीर का हिस्सा ही लगते थे, जिसके अलग होने के भाव से ही वे कांप जाते थे। लेकिन श्रीकृष्ण को तो जाना ही था। पांचों भाई और उनका परिवार श्रीकृष्ण को नगर की सीमा तक विदा करने आया। सब की आंखों में आंसू थे। कोई भी श्रीकृष्ण को जाने नहीं देना चाहता था। भगवान भी एक-एक कर अपने सभी स्नेहीजनों से मिल रहे थे। सबसे मिलकर उन्हें कुछ ना कुछ उपहार देकर श्रीकृष्ण ने विदा ली। अंत में वे पांडवों की माता और अपनी बुआ कुंती से मिले। भगवान ने कुंती से कहा कि बुआ आपने आज तक अपने लिए मुझसे कुछ नहीं मांगा। आज कुछ मांग लीजिए। मैं आपको कुछ देना चाहता हूं। कुंती की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि हे श्रीकृष्ण अगर कुछ देना ही चाहते हो तो मुझे दु:ख दे दो। मैं बहुत सारा दु:ख

भू माफियाओं के लिए सिंघम बने हरवीर सिंह सचिव प्राधिकरण हरिव्दार

Image
ग्राम आन्नेकी   पुल के पास हो रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा करीब 1 माह पूर्व जेसीबी की सहायता से गिरवा दिया गया था लेकिन बेखौफ भू माफियाओं द्वारा पुनः निर्माण करवाया गया जिसकी सूचना मिलने पर हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह द्वारा आज  टीम के साथ जाकर अवैध निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया साथ ही जय श्री कृष्णा प्रॉपर्टी डीलर द्वारा भरवाई गई नींव को भी प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया साथ ही बोर्ड भी जब्त किया गया जो प्रोपर्टी का अवैध कारोबार कर रहे कृष्ण पाल शर्मा व्दारा लगवाया गया था आपको बताते चलें कि हरवीर सिंह सचिव प्राधिकरण अवैध निर्माण रुकवाने के लिए चर्चा का विषय बने हुए भू माफियाओं के दिलों में एक खौफ हमेशा समाया रहता है वहीं दूसरी और कुछ लोगों का कहना है कि सूर्य नगर कॉलोनी जो कि पूर्ण तरीके से अवैध रूप से बनवाई गई है शादी अभी भी प्लाटिंग जारी है लेकिन इस पर अभी तक प्रशासन की निगाहें क्यों नहीं गई यह बात भविष्य के गर्भ में है !

ऐस ऐस पी हरिव्दार व्दारा सभी थानों में मनाया गया संविधान दिवस

Image
ऐस ऐस पी हरिव्दार ने सभी थानों में संविधान दिवस मनाया! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकान्त पाठक ! आज दिनाॅक- 26.11.2019 को भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगाॅठ के उपलक्ष्य पर श्री सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के पश्चात महोदय द्वारा कहा कि हम सभी भारत वर्ष के संविधान की गरिमा को बनाएं रखने के लिए शपथ लेकर उसका पालन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम सब भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए कृत्संकल्प हैं। व्यक्ति की गरिमा राष्ट्र की एकता अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए अग्रणी हैं। इसके साथ ही इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मसर्मिप्त करें।  हम स भी को  प्रेरित करें  कि संविधान का सभी लोग शत-प्रतिशत आधार करें  वअपने अधिकारों को जाने  संविधान का सम्मान देश का सम्मान है  आपको बताते चलें  की एसएसपी हरिद्वार  तमाम अवैध कार्यों का पर्दाफाश क

जानिये कैसे बाजी मारी निर्दलीय उम्मीदवारों ने

Image
गोयल बने मेयर जनता को भा गए निर्दलीय! रूढ़की हरिद्वार !     निर्दलीय 20, भाजपा के 16 कांग्रेस के 2 तथा बसपा का 1 पार्षद निर्वाचित नहीं चल पाई लोकतांत्रिक जनमोर्चा के सुभाष सैनी की बस जानिये क्या है पूरा मामला! प्रदीप कुमार रोहिला तथा संजय कुमार की रिपोर्ट रुड़की ‌।नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर जहां भाजपा के बागी उम्मीदवार गौरव गोयल ने बाजी मारी है वही बोर्ड में निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा यहां 40 सदस्य बोर्ड में जहां निर्दलीयों को 20 वार्डों में सफलता मिली है वही भाजपा को 17 कांग्रेस को दो तथा एक वार्ड में बसपा उम्मीदवार विजई रहा है। गौरव गोयल ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के रिशु राणा को 3451वोटों से शिकस्त दी।    भाजपा के मंयक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। लोकतांत्रिक जनमोर्चा के सुभाष सैनी चौथे तथा बसपा के राजेन्द्र कुमार बाड़ी पांचवें स्थान पर रहे ।रुड़की की जनता बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी को ही अपना मेयर बनाने की परंपरा को नहीं तोड़ना चाहती। इस चुनाव में कुल 90833 वोट पडे़ थे जिसमें से गौरव गोयल को 29080 , कांग्रेस के रिशु राणा को 25629

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शाखा दर्शन प्रतियोगिता सम्पन्न!

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शाखा दर्शन प्रतियोगिता सम्पन्न  !  बेखौफ खबर समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड  ! आज दिनांक 24/11/19 दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरिद्वार नगर द्धारा शाखा दर्शन प्रतियोगिता का कार्यक्रम भल्ला कालिज, देवपुरा, हरिद्वार के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें माननीय नगर संघ चालक श्रीमान नरेंद्र पाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में रघुनाथ शाखा, पांडेवाला, ज्वालापुर को द्धितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सह नगर संघचालक डा.यतिंद्भ नागयान जी, जिला कार्यवाही अंकित जी, जिला सह शारीरिक प्रमुख संजय जी, नगर कार्यवाही गुरमीत जी, सह नगर कार्यवाह डा.अनुराग जी, नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। बेखौफ खबर समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड संपादक शिवाकान्त पाठक📞 9897145867✍✍✍

ऐस डी ऐम शख्त खनन माफिया पस्त

Image
अवैध मिट्टी खनन पर एसडीएम हुई शख्त एक डम्फर  पर व जे सी बी सीज!  हरिव्दार! उपजिलाधिकारी हरिद्वार को दूरभाष पर सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा ग्राम झबरपुर में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।शिकायत प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी द्द्वारा नायब तहसीलदार श्री सुशील सेनी को मौक़े पर भेजा गया।नायब तहसीलदार सुशील सेनी द्वारा मय राजस्व टीम के मौक़े पर छापा मारा गया।छापेमारी की कार्यवाही के दौरान १ जे सी बीऔर १ डम्फर मिट्टी का अवैध खनन करते हुए पकड़े गए जिनको कि सीज़ कर दिया गया है और अवैध रूप से खनन की गयी मिट्टी की माप कर रिपोर्ट भेजी जा रही है जिस पर भी जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। आपको बताते चलें उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान किसी प्रकार की राजस्व की हानि बर्दाश्त नहीं करते सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं उन्होंने स्पष्ट किया की दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर पहले मौके पर एक टीम भेजी गई व टीम द्वारा जब यह बात सच साबित हुई की परमिशन कहीं और का था लेकिन मिट्टी उठान कहीं और से की जा रही थी तभी तत्काल उप जिलाधिकारी राजस्व की टीम व तहसीलद

कार टकराई ट्रक से पाँच की मौत

Image
एटा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा में भीषण सड़क हादसा  ! रिपोर्ट मुकेश राणा हरिव्दार उत्तराखंड! जहां तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) से टक्कर हो गई. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे कार सवार 6 लोगों में से पांच की जिंदा जलकर (Burnt) मौत हो गई है. वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से आग पर काबू पा लिया है. घटना जिले के बागवाला थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए छह लोग कार पर सवार होकर नोएडा से एटा के रामपुर जा रहे थे. तभी कार की एटा रोड पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में आग लग गई. सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कार में सवार 6 लोगों में से 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार सवार एक युवक गाड़ी से बाहर गिर गया था,  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका आगरा स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस

आखिर कौंन सुनेगा पृथ्वी की हृदय विदारक चीख पुकार ?

Image
 रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! रात्रि के घने अंधकार को चीरती हुई अन्तर्वेदना की चीख सुनकर अचानक हृदय विदीर्ण होने लगा आखिर किसकी आवाज थी कौन था जो रह रह कर करूण कृंदन किये जा रही थी लेकिन उसकी चीख पुकार सुनने वाला भी तो कोई नहीं था वह कोई और नहीं मानव जीवन के अस्तिव को जिन्दा रखने वाली पृथ्वी की चीख पुकार थी बड़ी बड़ी मशीनों के व्दारा उसका सीना छलनी करने वाला इंसान इतना खुदगर्ज हो सकता यह तो शायद बृम्हाण्ड के जन्मदाता ने कभी सोचा भी ना होगा जिस पृथ्वी पर करोड़ो प्राणी अपने जीवन के अस्तित्व को कायम रख सकते हैं आज उसी का सीना छलनी करने उसी के पुत्र बड़ी बड़ी मशीनों की सहायता निकल पड़े थे जानकारी करने पर पता चला कि उनके पास आदेश था वह भी प्रशासन का लेकिन यह कैसा आदेश जो कि सिर्फ  रात्रि में ही पृथ्वी का सीना चीर कर अपने निहित स्वार्थी कार्यों हेतु प्रकृति से खिलवाड़ किया जा रहा था  आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला रोशनाबाद हरिद्वार के करीब ही नवोदय नगर की सीमा प्रारंम्भ हो जाती है साथ ही नवोदय नगर के अंत में नदी के किनारे  प्रापर्टी डीलरों व्दारा प्लाटिंग का काम पूरा किये जान

क्या आपने सुनी है पृथ्वी की चीख पुकार

Image
आखिर कौंन सुनेगा पृथ्वी की हृदय विदारक चीख पुकार ? ब्यूरो रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! रात्रि के घने अंधकार को चीरती हुई अन्तर्वेदना की चीख सुनकर अचानक हृदय विदीर्ण होने लगा आखिर किसकी आवाज थी कौन था जो रह रह कर करूण कृंदन किये जा रही थी लेकिन उसकी चीख पुकार सुनने वाला भी तो कोई नहीं था वह कोई और नहीं मानव जीवन के अस्तिव को जिन्दा रखने वाली पृथ्वी की चीख पुकार थी बड़ी बड़ी मशीनों के व्दारा उसका सीना छलनी करने वाला इंसान इतना खुदगर्ज हो सकता यह तो शायद बृम्हाण्ड के जन्मदाता ने कभी सोचा भी ना होगा जिस पृथ्वी पर करोड़ो प्राणी अपने जीवन के अस्तित्व को कायम रख सकते हैं आज उसी का सीना छलनी करने उसी के पुत्र बड़ी बड़ी मशीनों की सहायता निकल पड़े थे जानकारी करने पर पता चला कि उनके पास आदेश था वह भी प्रशासन का लेकिन यह कैसा आदेश जो कि सिर्फ  रात्रि में ही पृथ्वी का सीना चीर कर अपने निहित स्वार्थी कार्यों हेतु प्रकृति से खिलवाड़ किया जा रहा था  आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला रोशनाबाद हरिद्वार के करीब ही नवोदय नगर की सीमा प्रारंम्भ हो जाती है साथ ही नवोदय नगर के अंत में नदी के

आखिर कर रहा है धरती का सीना छलनी

Image
आखिर कौंन सुनेगा पृथ्वी की हृदय विदारक चीख पुकार ? ब्यूरो रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! रात्रि के घने अंधकार को चीरती हुई अन्तर्वेदना की चीख सुनकर अचानक हृदय विदीर्ण होने लगा आखिर किसकी आवाज थी कौन था जो रह रह कर करूण कृंदन किये जा रही थी लेकिन उसकी चीख पुकार सुनने वाला भी तो कोई नहीं था वह कोई और नहीं मानव जीवन के अस्तिव को जिन्दा रखने वाली पृथ्वी की चीख पुकार थी बड़ी बड़ी मशीनों के व्दारा उसका सीना छलनी करने वाला इंसान इतना खुदगर्ज हो सकता यह तो शायद बृम्हाण्ड के जन्मदाता ने कभी सोचा भी ना होगा जिस पृथ्वी पर करोड़ो प्राणी अपने जीवन के अस्तित्व को कायम रख सकते हैं आज उसी का सीना छलनी करने उसी के पुत्र बड़ी बड़ी मशीनों की सहायता निकल पड़े थे जानकारी करने पर पता चला कि उनके पास आदेश था वह भी प्रशासन का लेकिन यह कैसा आदेश जो कि सिर्फ  रात्रि में ही पृथ्वी का सीना चीर कर अपने निहित स्वार्थी कार्यों हेतु प्रकृति से खिलवाड़ किया जा रहा था  आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला रोशनाबाद हरिद्वार के करीब ही नवोदय नगर की सीमा प्रारंम्भ हो जाती है साथ ही नवोदय नगर के अंत में नदी के कि

सच्ची दोस्ती निभाने की कविता

Image
सच्चा दोस्त'🤝🤝🤝🤝 बेखौफ कलम 🖋🖋🖋✍✍✍✍ स. संम्पादक शिवाकान्त पाठक  दैनिक /साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हरिव्दार उत्तराखंड📞 9897145867👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿 है क्या एक दोस्त आज मैं आपको समझाता हूँ, दोस्ती के वास्तविक अर्थ से मैं, आपको परिचित कराता हूँ, पड़ी हो भारी भीड़ या कोई विकट आपत्ति, साथ न हो जब जीवन में, कोई भी साथी संगी; ऐसी अवस्था में दोस्त आगे बढ़कर आता है, भरी विपत्ति से भी, अपने दोस्त को आजाद कराता है, किसी जाति, धर्म या वंश से उसकी पहचान ना होती है, उस दोस्त की सच्ची दोस्ती ही एक मिशाल होती है। हर खूनी रिश्ते से ऊपर होता है औहदा जिसका, गंगा जल के जैसा पवित्र होता है सच्चे दोस्त का रिश्ता, बहती रहती है सदा जिसकी निर्मल पवित्र धारा, होता है वो दोस्त जग में सबसे निराला, पग-पग पर दोस्ती निभाने के लिए मचलता हो दिल जिसका, होता है वो दोस्त वास्तव में मन का सच्चा, ऐसा दोस्त मिलना जग में एक मुकाम पाने के समान है, थाम लो ऐसे दोस्त का हाथ अगर वो आपके साथ है।।

दोस्ती का महत्वपूर्ण रिस्ता

Image
सच्चा दोस्त'🤝🤝🤝🤝 बेखौफ कलम 🖋🖋🖋✍✍✍✍ स. संम्पादक शिवाकान्त पाठक  दैनिक /साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हरिव्दार उत्तराखंड📞 9897145867👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿 है क्या एक दोस्त आज मैं आपको समझाता हूँ, दोस्ती के वास्तविक अर्थ से मैं, आपको परिचित कराता हूँ, पड़ी हो भारी भीड़ या कोई विकट आपत्ति, साथ न हो जब जीवन में, कोई भी साथी संगी; ऐसी अवस्था में दोस्त आगे बढ़कर आता है, भरी विपत्ति से भी, अपने दोस्त को आजाद कराता है, किसी जाति, धर्म या वंश से उसकी पहचान ना होती है, उस दोस्त की सच्ची दोस्ती ही एक मिशाल होती है। हर खूनी रिश्ते से ऊपर होता है औहदा जिसका, गंगा जल के जैसा पवित्र होता है सच्चे दोस्त का रिश्ता, बहती रहती है सदा जिसकी निर्मल पवित्र धारा, होता है वो दोस्त जग में सबसे निराला, पग-पग पर दोस्ती निभाने के लिए मचलता हो दिल जिसका, होता है वो दोस्त वास्तव में मन का सच्चा, ऐसा दोस्त मिलना जग में एक मुकाम पाने के समान है, थाम लो ऐसे दोस्त का हाथ अगर वो आपके साथ है।।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Image
बड़ी खबर रिश्वतखोर गिरफ्तार 👈🏿👈🏿👈🏿✍✍✍            शिकायतकर्ता  निवासी देहरादून द्वारा दिनांक 19.11.2019 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय का दिया कि उसके द्वारा ट्रेक्टर चलाया जाता है जिसक प्रयोग कृषि कार्य में किया जाता है।दिनांक 19.11.2019 को ट्रैक्टर के कमर्शियल प्रयोग के लिए शिकायतकर्ता द्वारा एक  आवेदन संभागीय परिवहन कार्यालय,(RTO) देहरादून किया गया था औऱ संबंधित कागजात व फीस RTO कार्यालय देहरादून में जमा किये थे, जिसके पश्चात शिकायतकर्ता RTO कार्यालय के काउन्टर no.4 पर पहुंचा, तो काउंटर no.4 पर जो कि मूख्य सहायक यशबीर बिष्ट की सीट है,पर कार्मिक मोनू को बैठे देखा, जिसने शिकायतकर्ता से फीस के अतिरिक्त 6000/ ( छ:हजार रुपये/) रिश्वत की मांग की।। जब शिकायतकर्ता द्वारा फीस तो पहले ही जमा करने की बात की गई तो  मोनू द्वारा बताया गया कि बिना 6000/ रुपये दिए, कार्य नही होगा। तथा मोनू द्वारा शिकायतकर्ता को 6000/ रिश्वत के लेकर दिनांक 21.10.2019 को RTO कार्यालय देहरादून में बुलाया।  शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है, तथा इनके विरूद्व

जालौन उ. प्र बड़ी खबर

Image
बड़ी खबर हर खबर पर तीखी नजर जालौन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, दयनीय स्थिति में गौशाला में गौ वंश। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर गौवंश के लिए गौशाला का अस्तित्व ख़तरे में।। चारा ( भूसे) के अभाव में गौ वंशों को तड़प कर मरता देख किसानों ने गौशाला का फाटक खोल कर निकाल बाहर किया गौवंश को। सारे गौवशो ने पकड़ी खेतों की राह।। किसानों की खड़ी फसल बर्बाद होने की संभावना। ग्रामीणों ने लगाई उच्चाधिकारियों से गुहार वीडियो हुआ वायरल।। जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला। जालौन उ. प्र मण्डल ब्यूरोचीफ पवन दुबे 👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿

बड़ी खबर खतरे में गौवंश जालौन समाचार

Image
हर खबर पर तीखी नजर जालौन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, दयनीय स्थिति में गौशाला में गौ वंश। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर गौवंश के लिए गौशाला का अस्तित्व ख़तरे में।। चारा ( भूसे) के अभाव में गौ वंशों को तड़प कर मरता देख किसानों ने गौशाला का फाटक खोल कर निकाल बाहर किया गौवंश को। सारे गौवशो ने पकड़ी खेतों की राह।। किसानों की खड़ी फसल बर्बाद होने की संभावना। ग्रामीणों ने लगाई उच्चाधिकारियों से गुहार वीडियो हुआ वायरल।। जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला। जालौन उ. प्र मण्डल ब्यूरोचीफ पवन दुबे 👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿👈🏿

पाकिस्तान में टमाटर की माला पहिन कर आई दुल्हन ," गजब"

Image
पाकिस्तान में गहनों की जगह टमाटर पहनकर आई दुल्हन, चौंक गए बाराती, पढ़ें क्या है !! मामला इमरान खान के नए पाकिस्तान  में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है. यहां सब्‍जी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी है. जिससे वहां की जनता काफी परेशान है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि अब शादी में टमाटर के जेवर तक पहने जाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल  हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की एक दुल्हन टमाटर के जेवर पहनकर इमरान के कंगाल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रख रही है.शादी में आए लोग उस वक्‍त हक्‍का बक्‍का हो गए जब दुल्‍हन जेवरात की बजाय टमाटरों का हार पहन कर मंडप में पहुंची. दुल्‍हन के हाथों में चूड़ियों और कंगन की जगह टमाटर थे और माथे पर टीके की जगह टमाटर लटका हुआ था. इस नजारे को देख सभी हैरान रह गए,पाकिस्‍तान की कंगाली और लोगों पर महंगाई की मार का अंदाजा इन तस्‍वीरों से लगाया जा सकता है. इन सब के बारे में जब लोगों ने दुल्‍हन से पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सोने के भाव की तरह टमाटर और चिलगोजे के भाव भी बहुत महंगे हो रहे हैं. इसलिए मैंने अपनी शादी में गहनों की जगह टमाटर और चिलगोजे पहन

उत्तराखंड कहीं नशा जिहाद का शिकार तो नहीं हो रहा ?

Image
(नशा जिहाद )उत्तराखंड कंही  नशा जिहाद का शिकार तो नहीं हो रहा ? रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! सहारनपुर-बरेली के तस्कर कंही किसी साजिश के चलते तो उत्तराखंड के युवाओं की नसों में नहीं भर रहे हैं नशे का जहर ,उड़ता पंजाब नहीं साहब अब उत्तराखंड को भी लोग बोलने लगे हैं 'उड़ता उत्तराखंड' पुलिस भी नशे पर उतनी ही कार्रवाई करती है जितने में वो बन जाय अखबारों की सुर्खियां। नशे के खिलाफ बड़े-बड़े दावे करने वाली पुलिस की नाक के नीचे ही जमकर फल-फूल रहा है नशे का काला कारोबार !वाह-वाही लूटने और सुर्खियां बनने के लिए पुलिस को बीच-बीच में आ जाती है नशा तस्करों की याद, दबोच लेते हैं दो चार नशा तस्करों को फिर मुहिम हो जाती है फुस्स, निकल जाती है मुहिम की हवा, ठंडे बस्ते में चला जाता है अभियान क्योंकि कुछ दिन बटोर ली जाती है वाह-वाही, छपवा लिए जाते हैं बड़े-बड़े फ़ोटो। जबकि सब जानते हैं की अगर नशे को सच-मुच जड़ से खत्म करना है तो  एक-दो दिन मुहिम चलाकर भूल जाने से काम नहीं चलेगा। प्रत्येक दिन रहना होगा मुस्तेद, हर पल चलानी होगी नशे के खिलाफ मुहिम।एजुकेशनल हब होने के चलते उत्तराखंड नशे के काल

आज का राशि फल

Image
                         *🌹आज का पंचाग🌹* दिनांक:- *_21-11-2019 गुरुवार_* *शक सम्वत 1941,विक्रम सम्वत 2076* 🌞 *_सूर्योदय:-06:53🌔सूर्यास्त:-17:17_* 🌙 *_चन्द्रोदय:- 25:53🌑चन्द्रास्त:- 14:05_* माह:- *_मार्गशीर्ष (12 दिसम्बर 2019 तक)_* पक्ष:- *_कृष्ण (26 नवम्बर 2019 तक)_* तिथि- *_नवमी 11:29 तक उपरांत दशमी_* व्रत-  ❌ त्यौहार- *❌* नक्षत्र:- *_पूर्वाफाल्गुनी 18:30 तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी_* नक्षत्र स्वामी:- *_शुक्र उपरांत सूर्य_* *_सूर्य राशि:- वृश्चिक_* *_चंद्र राशि:- सिंह_* सूर्यआयन:- *_दक्षिणायण 21 दिसंबर 2019 तक_* ऋतु- *_शरद_* (26 नवम्बर 2019 तक) *_राहुकाल- 13:23 से 14:41 बजे तक_* *_अभिजीत_*(शुभ मुहूर्त)- *_11:45 से 12:26 बजे तक_* योग:- *❌* भद्रा वास :- *_मृत्यु 22:16 से 24:04 तक उपरांत पाताल क्यों 24:04 से पूर्ण रात्रि तक_* ब्रह्म मुहूर्त:- *_प्रातः (05:05 से 06:00 बजे तक)_* गोधूलि मुहूर्त:- *_17:07 से 17:31 बजे तक_* अग्निवास:- *_पाताल 11:29 तक उपरांत पृथ्वी_* पंचक:- *❌* गंडमूल:- *❌* 💐🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💐                   *जय महाकाल*          

कान का पर्दा फटा स्कूल की पिटाई से

Image
स्कूल में पिटाई से फटा कान का पर्दा  शिकायत! ब्यूरो रिपोर्ट पवन दुबे जालौन उ. प्र ✍✍कलम की ताकत समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड ✍आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव लाढ़म स्थित निजी विद्यालय में शिक्षिका ने शनिवार को एक छात्र की पिटाई कर दी। जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। छुट्टी के बाद घर पहुंचे छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे इलाज कराने के लिए आगरा ले गए। पिता ने मंगलवार को मामले में तहरीर दी है। थाना मलपुरा के जारूआ कटरा निवासी यशपाल सिंह का पुत्र करन गांव स्थित चौधरी सुखपाल सिंह ग्लोबल विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। करन शुक्रवार को किसी कारण से विद्यालय नहीं जा पाया था। शनिवार सुबह आठ बजे करन विद्यालय गया। आरोप है कि विद्यालय में शिक्षिका अदनीश ने एक दिन विद्यालय नहीं आने पर करन की पिटाई कर दी। इस कारण करन के कान का पर्दा फट गया। करन ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी घरवालों को दी। इस पर घरवाले उसे इलाज के लिए आगरा ले गए। पिता यशपाल ने विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र चाहर से मामले की शिकायत की। जिस पर प्रबंधक ने इलाज का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया। लेकिन

शर्मनाक मैडम की पिटाई से फटा कान का पर्दा

Image
स्कूल में पिटाई से फटा कान का पर्दा  शिकायत! ब्यूरो रिपोर्ट पवन दुबे जालौन उ. प्र ✍✍कलम की ताकत समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड ✍आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव लाढ़म स्थित निजी विद्यालय में शिक्षिका ने शनिवार को एक छात्र की पिटाई कर दी। जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। छुट्टी के बाद घर पहुंचे छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे इलाज कराने के लिए आगरा ले गए। पिता ने मंगलवार को मामले में तहरीर दी है। थाना मलपुरा के जारूआ कटरा निवासी यशपाल सिंह का पुत्र करन गांव स्थित चौधरी सुखपाल सिंह ग्लोबल विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। करन शुक्रवार को किसी कारण से विद्यालय नहीं जा पाया था। शनिवार सुबह आठ बजे करन विद्यालय गया। आरोप है कि विद्यालय में शिक्षिका अदनीश ने एक दिन विद्यालय नहीं आने पर करन की पिटाई कर दी। इस कारण करन के कान का पर्दा फट गया। करन ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी घरवालों को दी। इस पर घरवाले उसे इलाज के लिए आगरा ले गए। पिता यशपाल ने विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र चाहर से मामले की शिकायत की। जिस पर प्रबंधक ने इलाज का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया। ले

खेल कुम्भ के लिए कड़े निर्देश दिए ऐस डी ऐम कुसुम चौहान हरिव्दार ने

Image
कलम की ताकत समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड 👈🏿👈 संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड   🏿👈🏿हरिद्वार:- खेल महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक रोशनाबाद सभागार में आयोजित हुई।बैठक में नोडल विभाग खेल कूद विभाग, प्रांतिय रक्षक दल, शिक्षा तथा ब्लााॅक विकास अधिकारियों की उपस्थिति में की गई । बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्रीमती कुश्म चैहान ने की।प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री रमेश आर्य, जिला क्रिड़ा अधिकारी श्री सुनील डोभाल ने शासन प्राप्त दिशा निर्देशों से न्याय पंचायत स्तर पर खेल कुम्भ के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा ब्लाॅक स्तर पर बीडीओ को अवगत कराया। श्रीमती चौहान ने निर्धारित तिथि 25 नवम्बर से खेलों की शुरूआत ससमय किये जाने तथा पंजीकरण फार्म पर्याप्त संख्या में सभी आयोजकों तक पहुचाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग खेल आयोजन के प्रति लापरवाही ने बरते। सभी आपस में सहयोग और समन्वय बनाकर आयोजन को सम्पन्न करायें। आयोजन में सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था के लिए नोडल विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी तथा चिकित्सा विभाग को तैयारी

प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया हरिकी पौढ़ी में तमाम केनी जब्त

Image
कलम की ताकत समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड ✍✍✍✍✍✍नई पहल 👈🏿👈🏿👈🏿प्लास्टिक केनी में कैद नहीं होंगी माँ गंगा!  दीपक रावत (मेलाअधिकारी) हरिद्वार महाकुम्भ, 20121 को क्लीन कुम्भ, ग्रीन कुम्भ बनाने के उद्देश्य से आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने हर की पैड़ी बाजार का निरीक्षण किया। पाॅलीथीन, प्लास्टिक उन्मूलन की दृष्टि से उन्होंने दुकानों की चेकिंग की। प्लास्टिक का केन पाये जाने पर समस्त दुकान विक्रेता को 15 दिन का नोटिस थमाकर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। दुकानों पर पायी जाने वाली प्लास्टिक केन को जब्त कर नगर निगम भेज दिया गया। आयुक्त नगर निगम से आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। आपको बताते चलें कि हरिद्वार में पहले डीएम का चार संभाल चुके दीपक रावत अपने सख्त रवैया के लिए पहचाने जाते हैं पिंकी द्वारा लिए गए निर्णय लोगों को चौकानेवाले होते हैं लेकिन ज्यादातर निर्णय राष्ट्रवाद देशहित में लेने वाले दीपक रावत केवल हरिद्वार में ही नहीं वर्क देश में भी अपना एक अलग स्थान बना चुके हैं गूगल में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले दीपक रावत एक ऐसे आईएएस अधिकारी ग्रुप में माने जाते हैं जिन्होंने

सेब खायें व निरोग रहें! डा. सुभाष नायक प्रीति बिहार कनखल हरिव्दार

Image
कलम की ताकत समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड ✍✍✍✍ सेब रखता है रोगों से लड़ने की ताकत!  डा सुभाष नायक  !हर रोज एक सेब खाने से डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता है. बचपन से ही हम सभी ये बात सुनते आ रहे हैं पर क्या आप इस बात पर यकीन भी करते हैं? हम बातें तो बहुत सी सुनते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही बातों पर अमल करते हैं. पर ये वाकई सच है कि हर रोज एक सेब खाने से कई तरह की बीमारियों के होने की आशंका कम हो जाती है. सेब दुनियाभर में सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है. अपने बेहतरीन गुणों के कारण इसे जादुई फल भी कहा जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते हैं. सेब में कुछ ऐसे भी तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में नई कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं. सेब में पेक्टिन जैसे फायदेमंद फाइबर्स पाए जाते हैं. हर रोज एक सेब खाने से कैंसर, हाइपरटेंशन, मधुमेह और दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. सेब खाने के ये नौ ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा. 1. स्वस्थ और सफेद दांतों के लिए. 2. बढ़ती उम्र की वजह से म

सौतन से छुटकारा पाने के लिए जानिये उपाय

Image
यहाँ पर सौतन को दूर करना का टोटका बताया जा रहा है. इस टोटके के पीछे ये सिद्धांत है कि आप अपने पति पर आपना प्रेम जाल फैला दें. इससे सौतन का आकर्षण ख़ुद ब ख़ुद समाप्त हो जायेगा. ये टोटका इस तरह से है: ये उपाय आपको भगवान श्री कृष्ण का नाम ले कर करना है. शुक्रवार के दिन 3 इलायची लें. इन्हें अपने पहने हुए परिधान में लपेट कर रख लें. अगले दिन शनिवार को इन्हें पीस कर खाने में मिला कर अपने पतिदेव को खिला दें. इस टोटके को लगातार 3 शुक्रवार करें. ऐसा करने पर आपक पति ख़ुद ब ख़ुद आपके प्यार में दीवाना होने लगता है. और सौतन अपने आप दूर हो जाती है. इसी सिद्धांत पर आधारित एक और उपाय है. इस उपाय से आपके पति पर आपके रूप सौन्दर्य का जादू चढ़ जायेगा और वह सौतन से कोसों दूर हो जायेगा. ऐसा करने के लिए आपको अपने पति को एक ख़ास किस्म का तिलक लगना है. तिलक लगने की विधि इस प्रकार है: नारियल, कपूर और धतूरे के बीजो को पीस ले. जब भी आपका पति सामने हो, आप इसका तिलक लगायें. इसके आपका पति आपके प्रेम में पागल होने लगेगा और आपकी सौतन से दूर होने लगेगा. इस उपाय को पूरे आत्म-विश्वास के साथ नियमित करें. आपको इससे का

सर्दी में रखे सेहत का ध्यान

Image
1. सर्दियों में रोजाना जरूर खाएं गुड़ वैसे आप गुड़ का सेवन हर मौसम में कर सकते हैं वेकिन सर्दियों में यह स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद होता है।  दरअसल, सर्दियों में बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे ब्लड प्रैशर की समस्या हो जाती हैं। अगर आप गुड़ खाएंगे तो आपको यह परेशानी नहीं होगी। अगर आपको ब्लड प्रैशर संबंधी कोई प्रॉब्लम नहीं भी हैं तो भी आप इसका सेवन करें। गुड़ की तासीर गर्म होती हैं, जिससे शरीर का तापमान ठीक रहता हैं जिससे ठंड ज्यादा महसूस नहीं होती। जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती हैं उन्हें कोल्ड कफ की परेशानी जल्द हो जाती हैं। ऐसे लोगों को रोजाना गुड़ का सेवन करना चाहिए ताकि वह जुकाम और खांसी से बचे रहें। इसमें कैल्शियम व मैग्नीशियम तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों के साथ मांसपेशियों व नसों की थकान को दूर करता है।  सर्दी में खाएंगे ये चीजें तो अंदर से रहेंगे स्ट्रांग ,सर्दी के मौसम में गले व फेफड़ों का इंफैक्शन बहुत जल्दी होता है। ऐसे में गुड़ का सेवन करें और इन संक्रमण को दूर रखें।रोजाना गुड़ का सेवन करने से आपका पाचन तंत्र भी तंदरूस्त रहता है।

अपंग शिक्षा व्यवस्था का जिम्मेदार कौन ?

Image
उत्तराखंड में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति यूँ तो किसी से छिपी नहीं है खास तौर पर पहाड़ों के विद्यालयों की और भी दयनीय स्थिति है लेकिन रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय के नजदीक प्राथमिक विद्यालय उत्यासू बेहतर शिक्षा के लिए नजीर पेश कर रहा है। वास्तव में सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति आपके मन में जो धारण बनी है वह बिल्कुल बदल जायेगी। ये तस्वीर किसी प्राईवेट काॅनवंेट स्कूल की नहीं बल्कि रूद्रप्रयाग मुख्यालय के नजदीक प्राथमिक विद्यालय उत्यासू की हैं, जहां तैनात प्रमिला भण्डारी और उनकी सहायिका शिखा रावत के समर्पण भाव, मेहनत लग्न की बदौलत यह विद्यालय न केवल गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य सँवार रहा है। बल्कि बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान की तालिम भी दे रहा है। अमूमन सरकारी विद्यालयों की बदहाल शिक्षा स्थिति से अभिभावक भी खिन्न रहते हैं लेकिन इस विद्यालय में प्राईवेट स्कूलों के बच्चे भी दाखिला ले रहे हैं। हर वर्ष यहां विद्यार्थीयों की संख्या बढ़ रही है।  प्राथमिक विद्यालय उत्यासू में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ साथ बच्चों को पर्यावरणीय शिक्षा, खेल-कूद और क्रियात्माक शि

सर्दियों में रहना है स्वस्थ तो खायें ये चीजें !डा. सुभाष नायक

Image
1. सर्दियों में रोजाना जरूर खाएं गुड़ वैसे आप गुड़ का सेवन हर मौसम में कर सकते हैं वेकिन सर्दियों में यह स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद होता है।  दरअसल, सर्दियों में बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे ब्लड प्रैशर की समस्या हो जाती हैं। अगर आप गुड़ खाएंगे तो आपको यह परेशानी नहीं होगी। अगर आपको ब्लड प्रैशर संबंधी कोई प्रॉब्लम नहीं भी हैं तो भी आप इसका सेवन करें। गुड़ की तासीर गर्म होती हैं, जिससे शरीर का तापमान ठीक रहता हैं जिससे ठंड ज्यादा महसूस नहीं होती। जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती हैं उन्हें कोल्ड कफ की परेशानी जल्द हो जाती हैं। ऐसे लोगों को रोजाना गुड़ का सेवन करना चाहिए ताकि वह जुकाम और खांसी से बचे रहें। इसमें कैल्शियम व मैग्नीशियम तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों के साथ मांसपेशियों व नसों की थकान को दूर करता है।  सर्दी में खाएंगे ये चीजें तो अंदर से रहेंगे स्ट्रांग ,सर्दी के मौसम में गले व फेफड़ों का इंफैक्शन बहुत जल्दी होता है। ऐसे में गुड़ का सेवन करें और इन संक्रमण को दूर रखें।रोजाना गुड़ का सेवन करने से आपका पाचन तंत्र भी तंदरूस्त रहता है।

वकील दोषी करार! हाईकोर्ट नैनीताल

Image
नैनीताल। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार की अदालत ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनीष अरोरा को दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने का दोषी ठहराया है। जिसे कोर्ट 23 नवम्बर को सजा सुनाएगी। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता नवीन जोशी व अन्य ने कई गवाह कोर्ट में पेश किए। गवाहों के बयानों, रिकॉर्ड व अन्य सबूतों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी अधिवक्ता को अपनी पत्नी की दहेज के लिये हत्या करने का दोषी ठहराया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 16 मई 2016 को वैभरली कम्पाउंड रिलेक्स इन मल्लीताल नैनीताल में हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनीष अरोरा ने अपनी पत्नी पदमिनी का गला दबाकर हत्या कर दी और दूसरी सुबह वह अपनी पत्नी को स्वयं बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम करने को कहा लेकिन मनीष अरोरा डॉक्टर से लड़ झगड़ कर अपनी पत्नी को गाड़ी में डालकर अपने घर हरिद्वार ले गए। आरोपी ने मृतका की बहन रजनी को घटना की सूचना दी। उसी की जिद पर मृतका का हरिद्वार में पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें पदमिनी की मौत ग

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर

Image
समुद्र के किनारे लहरों का मजा लेना हर कोई पसंद करता है, लेकिन यह कितना जोखिम भरा हो सकता है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। पत्थरों के बीच मछली की शक्ल में मौत से भी सामना हो सकता है। समंदर में कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो इतने जहरीले होते हैं कि  जान ले सकते हैं। ऐसे ही जहरीले जीव में शुमार है स्टोन फिश नामक मछली। दुनिया में पाई जाने वाली तमाम मछलियों से यह बिलकुल अलग है। दिखने में ये मछलियों जैसी नहीं दिखती बल्कि पत्थर जैसी दिखती है। सभी मछलियों का शरीर बेहद कोमल होता है तो वहीं इसका शरीर पत्थर के समान होता है। इसका ऊपरी खोल एकदम पत्थर के जैसे सख्त होता है। मछली के ऊपर यह पत्थर का खोल कुछ-कुछ इंसानी चेहरे के जैसा नजर आता है। स्टोन फिश ज्यादातर मकर रेखा के आसपास समुंद्र में पाई जाती है। पत्थर की तरह दिखती इस मछली को ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते और इसका शिकार हो जाते हैं। अगर गलती से भी इस मछली पर किसी का पैर पड़ जाए तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में जहर निकालती है। यह जहर इतना खतरनाक होता है कि किसी ने भी इस पर पैर रख दिया तो पैर काटना ही

खतरनाक मछली

Image
बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर! समुद्र के किनारे लहरों का मजा लेना हर कोई पसंद करता है, लेकिन यह कितना जोखिम भरा हो सकता है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। पत्थरों के बीच मछली की शक्ल में मौत से भी सामना हो सकता है। समंदर में कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो इतने जहरीले होते हैं कि  जान ले सकते हैं। ऐसे ही जहरीले जीव में शुमार है स्टोन फिश नामक मछली। दुनिया में पाई जाने वाली तमाम मछलियों से यह बिलकुल अलग है। दिखने में ये मछलियों जैसी नहीं दिखती बल्कि पत्थर जैसी दिखती है। सभी मछलियों का शरीर बेहद कोमल होता है तो वहीं इसका शरीर पत्थर के समान होता है। इसका ऊपरी खोल एकदम पत्थर के जैसे सख्त होता है। मछली के ऊपर यह पत्थर का खोल कुछ-कुछ इंसानी चेहरे के जैसा नजर आता है। स्टोन फिश ज्यादातर मकर रेखा के आसपास समुंद्र में पाई जाती है। पत्थर की तरह दिखती इस मछली को ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते और इसका शिकार हो जाते हैं। अगर गलती से भी इस मछली पर किसी का पैर पड़ जाए तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में जहर निकालती है। यह जहर इतना खतरनाक होता है कि किसी न

सावधान जानिये खतरनाक जहर के बारे में

Image
बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर! समुद्र के किनारे लहरों का मजा लेना हर कोई पसंद करता है, लेकिन यह कितना जोखिम भरा हो सकता है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। पत्थरों के बीच मछली की शक्ल में मौत से भी सामना हो सकता है। समंदर में कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो इतने जहरीले होते हैं कि  जान ले सकते हैं। ऐसे ही जहरीले जीव में शुमार है स्टोन फिश नामक मछली। दुनिया में पाई जाने वाली तमाम मछलियों से यह बिलकुल अलग है। दिखने में ये मछलियों जैसी नहीं दिखती बल्कि पत्थर जैसी दिखती है। सभी मछलियों का शरीर बेहद कोमल होता है तो वहीं इसका शरीर पत्थर के समान होता है। इसका ऊपरी खोल एकदम पत्थर के जैसे सख्त होता है। मछली के ऊपर यह पत्थर का खोल कुछ-कुछ इंसानी चेहरे के जैसा नजर आता है। स्टोन फिश ज्यादातर मकर रेखा के आसपास समुंद्र में पाई जाती है। पत्थर की तरह दिखती इस मछली को ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते और इसका शिकार हो जाते हैं। अगर गलती से भी इस मछली पर किसी का पैर पड़ जाए तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में जहर निकालती है। यह जहर इतना खतरनाक होता है कि किसी ने

कड़ुआ सच बोलने की सजा मिली थानेदार साहब को

Image
मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली से एक अखबार निकलता है, हीरावती टाइम्स. यह अखबार कभी अपने शीर्षक तो कभी अपने इंटरव्यू के लिए चर्चा में रहता है. पिछले दिनों इस अखबार के एक रिपोर्टर एसके कुशवाहा ने एक थानेदार महोदय का ग़ज़ब का इंटरव्यू छापा. थानेदार महोदय ने जो जो नंगा सच बताया, जो भी आन रिकार्ड, आफ रिकार्ड कहा, सबको छाप दिया. जाहिर है, हड़कंप मचना ही था. थानेदार ने मीडिया वालों से लेकर अपने कप्तान तक के बारे में बिलकुल साफ-साफ सच-सच कह दिया था. साथ ही खुद की पीठ जमकर थानेदार ने थपथपाई थी. इस इंटरव्यू के छपने और इस इंटरव्यू की चर्चा भड़ास पर होने के बाद सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने थानेदार अनिल उपाध्याय पर गाज गिरा दी. उन्हें थाना प्रभारी बरगवॉ के पद से हटाकर रक्षित केंद्र सिंगरौली से अटैच कर दिया है. देखें कप्तान की तरफ से जारी पत्र-

*फोन टैप करने के लिए केवल 10 एजेंसियां अधिकृत : केंद्र सरकार

Image
*नई दिल्ली, 19 नवंबर । केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को सूचित किया कि सीबीआई, ईडी और आईबी समेत 10 केंद्रीय एजेंसियों को टेलीफोन बातचीत टैप करने का अधिकार है और उन्हें फोन कॉल पर किसी की निगरानी करने से पहले केंद्रीय गृह सचिव की मंजूरी लेनी होती है* ! *केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार को देश की संप्रभुता या अखंडता के हित में किसी कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से उत्पन्न, प्रेषित, प्राप्त या संग्रहित सूचना को बीच में रोकने, उस पर निगरानी रखने या उसके कोड को पढ़ने के लिहाज से बदलने का अधिकार प्रदान करती है*। उन्होंने कहा, ‘‘कानून, नियमों और मानक परिचालन प्रक्रियाओं के प्रावधानों के तहत ही इस पर नजर रखने के अधिकार का क्रियान्वयन किया जा सकता है। केंद्र सरकार के मामले में केंद्रीय गृह सचिव को और राज्य सरकार के मामले में संबंधित राज्य सरकार के गृह सचिव से इसकी अनुमति लेनी होगी।’’ *केंद्र सरकार में जो दस एजेंसियां इस लिहाज से सक्षम प्राधिकार हैं, उनमें खुफिया ब

अब आवास योजना का मिलेगा लाभ

Image
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित लोगो को मिलेगा लाभ! डा. धनसिंह रावत मंत्री! देहरादून!  रिपोर्ट शिवाकान्त पाठक स. संम्पादक! प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)   डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कक्ष में मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के संबंध में बैठक ली। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूट गये लाभार्थियों को पुनः योजना में शामिल किया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूट गये लाभार्थियों की संख्या 94 हजार है। अभी तक 90 प्रतिशत लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है। यह तथ्य ग्राम्य विकास योजना की समीक्षा के दौरान सामने आया है। डाॅ0 धन सिंह रावत ने निर्देश दिया कि सचिव, ग्राम्य विकास इससे संबंधित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जिससे इस गैप को पूर्ण किया जाय। प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के निर्वाचन के पश्चात ब्लाॅकवार प्रधान सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को मनरेगा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाय