आखिर कर रहा है धरती का सीना छलनी



आखिर कौंन सुनेगा पृथ्वी की हृदय विदारक चीख पुकार ? ब्यूरो रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! रात्रि के घने अंधकार को चीरती हुई अन्तर्वेदना की चीख सुनकर अचानक हृदय विदीर्ण होने लगा आखिर किसकी आवाज थी कौन था जो रह रह कर करूण कृंदन किये जा रही थी लेकिन उसकी चीख पुकार सुनने वाला भी तो कोई नहीं था वह कोई और नहीं मानव जीवन के अस्तिव को जिन्दा रखने वाली पृथ्वी की चीख पुकार थी बड़ी बड़ी मशीनों के व्दारा उसका सीना छलनी करने वाला इंसान इतना खुदगर्ज हो सकता यह तो शायद बृम्हाण्ड के जन्मदाता ने कभी सोचा भी ना होगा जिस पृथ्वी पर करोड़ो प्राणी अपने जीवन के अस्तित्व को कायम रख सकते हैं आज उसी का सीना छलनी करने उसी के पुत्र बड़ी बड़ी मशीनों की सहायता निकल पड़े थे जानकारी करने पर पता चला कि उनके पास आदेश था वह भी प्रशासन का लेकिन यह कैसा आदेश जो कि सिर्फ  रात्रि में ही पृथ्वी का सीना चीर कर अपने निहित स्वार्थी कार्यों हेतु प्रकृति से खिलवाड़ किया जा रहा था  आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला रोशनाबाद हरिद्वार के करीब ही नवोदय नगर की सीमा प्रारंम्भ हो जाती है साथ ही नवोदय नगर के अंत में नदी के किनारे  प्रापर्टी डीलरों व्दारा प्लाटिंग का काम पूरा किये जाने के उद्देश्य को लेकर मिट्टी भराई का काम चल रहा है जिसके चलते रात्रि में 5 डम्फर लगातार कई दिनों से मनचाही मिट्टी (सीमा से अधिक)  आन्नेकी गाँव के आगे से लाकर भरान का काम कर रहे हैं!  सवाल यह है कि यदि काम नम्बर वन का है तो सिर्फ रात्रि में ही कई दिनों से क्यों चल रहा है  होता यही आ रहा है कि 2000 घनमीटर की  परमीशन लेकर कई हजार घन मीटर मिट्टी  उठाने का गोरख धंधा चल रहा है कई बार शिकायत करने पर प्रशासन व्दारा कार्यवाही भी  की जाती लेकिन बाद में  सब कुछ सामान्य हो जाता है आखिर क्यों? इंसान अपने लालच के चक्कर में लगातार धरती को बर्बाद कर रहा है। रोज ही पृथ्वी का सीना छलनी किया जाता है। समुद्र, जमीन और नदियों में गंदगी की जाती है। प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन किया जाता है। अब तो स्थिति दोहन से आगे बढ़कर बेदर्दी से शोषण तक पहुंच चुकी है। तस्वीरों में जानिए, हमने किस तरह धरती की दशा बिगाड़ दी है...

**खुदाई करने वाली भारी-भरकम मशीनें**

यह मशीन बकेट व्हील एक्सकैवेटर कहलाती है। इनका इस्तेमाल खदानों में होता है। इनमें लगा एक-एक बकेट (खांचा) एक बार में 200 टन मिट्टी-पत्थर खोदकर निकाल सकता है। खदानों में इनके जरिए धरती की ऊपरी परत फटाफट हटाई जाती है, ताकि फिर अधिक गहरे तक खुदाई करके ज्यादा से ज्यादा मिनरल्स निकाले जा सकें। इस व्हीकल में लगी बकेट व्हील 70 फुट व्यास की हो सकती है और उसमें बकेट्स की संख्या 20 तक भी हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर