खेल कुम्भ के लिए कड़े निर्देश दिए ऐस डी ऐम कुसुम चौहान हरिव्दार ने


कलम की ताकत समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड 👈🏿👈 संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड   🏿👈🏿हरिद्वार:- खेल महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक रोशनाबाद सभागार में आयोजित हुई।बैठक में नोडल विभाग खेल कूद विभाग, प्रांतिय रक्षक दल, शिक्षा तथा ब्लााॅक विकास अधिकारियों की उपस्थिति में की गई । बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्रीमती कुश्म चैहान ने की।प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री रमेश आर्य, जिला क्रिड़ा अधिकारी श्री सुनील डोभाल ने शासन प्राप्त दिशा निर्देशों से न्याय पंचायत स्तर पर खेल कुम्भ के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा ब्लाॅक स्तर पर बीडीओ को अवगत कराया। श्रीमती चौहान ने निर्धारित तिथि 25 नवम्बर से खेलों की शुरूआत ससमय किये जाने तथा पंजीकरण फार्म पर्याप्त संख्या में सभी आयोजकों तक पहुचाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग खेल आयोजन के प्रति लापरवाही ने बरते। सभी आपस में सहयोग और समन्वय बनाकर आयोजन को सम्पन्न करायें। आयोजन में सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था के लिए नोडल विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी तथा चिकित्सा विभाग को तैयारी के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जाये। तीनों स्तर पर तकनीकी समितियों की बैठक अनिवार्य रूप से 23 नवम्बर को कर ली जाये।दिशा निर्देशों के पालन तथा की जा रही गतिविधियों की सही जानकारी सभी को मिले इसके लिए खेल महाकुम्भ वाट्सप ग्रुप बना कर हर दिन की जानकारी साझा की जाये। तकीनीकी समिति का विशेष कार्य है कि वह प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करनेे वाले खिलाड़ियों के अतिरिक्त बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भी चयन किया जाये।  आपको बताते चलें  की एसडीएम  कुशुम सिंह चौहान ने थोड़े समय में  जितनी अच्छी पहचान हरिद्वार जनपद में बना ली है वह वास्तव में सराहना के काबिल है क्योंकि इनके नाम से खनन माफियाओं में भय का माहौल देखा गया है साथ ही हर विभाग इन के नाम से कांपता देखा गया  ! समस्याओं का निस्तारण करने में नम्बर वन हैं  कुशुम चौहान जी  तभी तो जनपद में अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर चुकी हैं कुशुम चौहान ऐस डी ऐम !बैठक में खेलों के आयोजन तथा पुरस्कार धनराशि आवंटन की जानकारी देते हुए श्री आर्य ने बताया यह धनराशि दो दिनों समस्त स्तर पर आयोजको को प्रेषित कर दी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर