कड़ुआ सच बोलने की सजा मिली थानेदार साहब को




मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली से एक अखबार निकलता है, हीरावती टाइम्स. यह अखबार कभी अपने शीर्षक तो कभी अपने इंटरव्यू के लिए चर्चा में रहता है. पिछले दिनों इस अखबार के एक रिपोर्टर एसके कुशवाहा ने एक थानेदार महोदय का ग़ज़ब का इंटरव्यू छापा.

थानेदार महोदय ने जो जो नंगा सच बताया, जो भी आन रिकार्ड, आफ रिकार्ड कहा, सबको छाप दिया. जाहिर है, हड़कंप मचना ही था. थानेदार ने मीडिया वालों से लेकर अपने कप्तान तक के बारे में बिलकुल साफ-साफ सच-सच कह दिया था. साथ ही खुद की पीठ जमकर थानेदार ने थपथपाई थी.

इस इंटरव्यू के छपने और इस इंटरव्यू की चर्चा भड़ास पर होने के बाद सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने थानेदार अनिल उपाध्याय पर गाज गिरा दी. उन्हें थाना प्रभारी बरगवॉ के पद से हटाकर रक्षित केंद्र सिंगरौली से अटैच कर दिया है.

देखें कप्तान की तरफ से जारी पत्र-

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर