ऐस डी ऐम शख्त खनन माफिया पस्त


अवैध मिट्टी खनन पर एसडीएम हुई शख्त एक डम्फर  पर व जे सी बी सीज!  हरिव्दार!
उपजिलाधिकारी हरिद्वार को दूरभाष पर सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा ग्राम झबरपुर में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।शिकायत प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी द्द्वारा नायब तहसीलदार श्री सुशील सेनी को मौक़े पर भेजा गया।नायब तहसीलदार सुशील सेनी द्वारा मय राजस्व टीम के मौक़े पर छापा मारा गया।छापेमारी की कार्यवाही के दौरान १ जे सी बीऔर १ डम्फर मिट्टी का अवैध खनन करते हुए पकड़े गए जिनको कि सीज़ कर दिया गया है और अवैध रूप से खनन की गयी मिट्टी की माप कर रिपोर्ट भेजी जा रही है जिस पर भी जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। आपको बताते चलें उप जिलाधिकारी कुसुम
चौहान किसी प्रकार की राजस्व की हानि बर्दाश्त नहीं करते सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं उन्होंने स्पष्ट किया की दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर पहले मौके पर एक टीम भेजी गई व टीम द्वारा जब यह बात सच साबित हुई की परमिशन कहीं और का था लेकिन मिट्टी उठान कहीं और से की जा रही थी तभी तत्काल उप जिलाधिकारी राजस्व की टीम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई !

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर