अमीरों के देश में गरीबी की भूख से मौत


भूख से तड़पते बच्चे की मौत अमीरों के देश में गरीबी का कत्ल!  शिवाकान्त पाठक स. संपादक हरिव्दार उत्तराखंड! आपको पता है कि भारत विकास के पथ पर अग्रसर है जहां अम्बानी की बेटी लाखों रूपये की चाय पीती है वहीं उसी देश में हर प्रदेश हर जिले में ऐसे भी गरीब मिलेंगे जिन्हे दो वक्त की रोटी नशीब नहीं हो पाती पता है क्यों क्यों इंसान से ज्यादा कोई खुदगर्ज हो ही नहीं सकता नन्ही सी चिड़िया खुद भूखी होने पर भी बच्चों के लिए चोंच में दाना लेकर जाती है तो भी इंसान उससे कुछ सीखना नहीं चाहता जिसके पास जितनी दौलत उसे उतनी ही भूख भी देखी जा सकती वह लोगों की मदद करने के नाम पर मुंह बनाता अंत वह सारी दौलत बच्चों के लिए छोड़ कर चला जाता है और बिना मेहनत के मिली दौलत का दुरूपयोग करते हैं उनके पुत्र बस यही सिलसिला सदियों से चला आ रहा है!
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में पिछले छह महीनों के दौरान भूख से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले गैर सरकारी संगठन, बालाला हक्कु ला संघम ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को शिकायत भेजी है कि लगभग पांच साल उम्र के दो बच्चों की मौत हो गई, क्योंकि वे अपनी भूख मिटाने के लिए मिट्टी खाते थे. वेन्नेला की मौत 28 अप्रैल को हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई संतोष की मौत छह महीने पहले हो गई थी. दोनों बच्चों को महेश और नीला ने अपनी झोपड़ी के पास दफना दिया. ये दोनों आजीविका की तलाश में छह बच्चों के साथ कर्नाटक से यहां आए थे. संतोष इस दंपति का पुत्र था, जबकि वेन्नेला नीला की बहन की बेटी थी.
दोनों दंपति शराब के आदी थे और वे बच्चों को भोजन नहीं दे पा रहे थे. बच्चों की मौत की खबर फैलने के साथ ही स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने चार बच्चों के पुनर्वास के लिए उन्हें एक सरकारी बाल गृह में पहुंचा दिया. दंपित को शराब छुड़ाने वाले एक केंद्र भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: समय से पहले बच्चों को हो सकती है किडनी की बीमारी, इस तरह कर सकते है बचाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार के पास जीने के लिए कुछ नहीं था. कभी-कभी आस-पड़ोस के लोग खाने के लिए कुछ दे देते थे, जो पर्याप्त नहीं था.
इस परिवार के पास राशन कार्ड नहीं था, क्योंकि प्रशासन ने आधार कार्ड न होने के कारण राशन कार्ड नहीं जारी किया था. कादिरी रेवेन्यू डिविजनल ऑफिसर टी. अजय कुमार ने आश्वस्त किया कि दंपति को आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य प्रमाण-पत्र मुहैया कराए जाएंगे, ताकि वे विभिन्न योजनाओं के लाभ ले सकें !

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर