आखिर बाल अधिकार जागरूकता में 13 दिसम्बर को कहाँ करे शिकायत


बाल संरक्षण आयोग दिल्ली के
तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर आगामी 13दिसम्बर 2019 को एक बैठक आयोजित होगी जिसमे  नाबालिक बच्चे के साथ यदि किसी प्रकार का भी कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में हो जिसकी शिकायत के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने कोई कार्यवाही ना की हो ओर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में न लाई गई हो  वे लोग 13 दिसम्बर को पहुच कर शिकायत दर्ज करा सकते है हालाकि यह तो सभी को विदित है कि सिडकुल की कम्पनियां हो या ढावे व होटल आपको हर जगह नाबालिग लड़के लड़कियाँ बिना तलाश किया मिल सकते हैं परन्तु शासन के आदेश का अनुपालन भी तो आवस्यक होता है ऐन सी आर टी सिलेवर्स सूचना किसे पता नहीं है कि बीते वर्ष जारी की गई थी परिणाम स्वरूप यदि हरिव्दार जनपद में कोई भी ऐसा स्कूल हो जिसमें सिर्फ ऐन सी आर टी सिलेवर्स चल रहा हो तो आप खुद बखुद जानते वैसे तो 13 तारीक को बाल संरक्षण आयोग दिल्ली व्दारा उठाया गया कदम ठीक प्रतीत होता है परन्तु धरातल पर कितना खरा उतरेगा यह बात बाद में ही ग्यात हो सकती है जिलाधिकारी हरिद्वार ने सभी लोगों से अपील की है कि बाल अधिकारों से संबंधित शिकायते जिसमे आधार कार्ड नहीं बनाना, विकलांग प्रमाण पत्र का न बनना, किसी स्कूल या संस्था द्वारा बच्चों का मानसिक शारीरिक या आर्थिक रूप से शोषण किया जाना किसी बालिका के साथ यौन शोषण बाल मजदूरी आदि उसी क्रम में
जनपद के सभी ग्रामीण , शहरी क्षेत्रों व कलेक्ट्रेट परिसर हरिद्वार में बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार द्वारा बाल अधिकार जागरूकता अभियान हेतु  विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रम रोकने हेतु पोस्टर चिपकाये गये लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया जिसमे ऐसे बच्चे बिना डर अपने साथ हो रहे अत्याचार को बिना झिझक आगामी 12 दिसंबर तक जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा सकते है जिन पर शीघ्र कार्रवाई कर बच्चों को पूर्ण सुरक्षा एवं शिक्षा दी जा सके  प्रचार प्रसार में सह लेबर कमिश्नर एस सी आर्य , के श्री चन्द्र मोहन रावत, प्रधान सहायक, राम कुमार, महिपाल, अनुसेवक  समाज सेवी, रोशन खान , मनीश जोशी, शेरखान, संजय विष्ट आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर