हरिद्वार सिडकुल के के जी कंपनी मे कॉपर चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार


हरिद्वार सिडकुल विपिन सिसौदिया केकेजी कंपनी प्लॉट नंबर 55 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार केकेजी कंपनी से 200 किलोग्राम कॉपर चोरी होने के संबंध में लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं साह.पु.अ. क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष सिडकुल को टीम बनाकर चोरी के अनावरण एवं माल बरामदगी को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष सिडकुल ने चोरी के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी कर आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र करते हुए दिनांक 3.12.9 को पुलिस टीम को सूचना मिली की शक्ति भोग कंपनी सिडकुल की बाउंड्री वॉल की आड में तीन लोग कुछ कॉपर का आपस में बंटवारा कर रहे हैं जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए 3 अभियुक्तों को मौके पर ही धर दबोचा पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 2.700 कि. ग्रा. कॉपर की तार बरामद हुई अभियुक्तों का नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नन्हेड़ा थाना नेहटोर जिला बिजनौर उ.प्र.19 वर्ष दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हारून पुत्र असलम निवासी ग्राम खान साहब की फैक्ट्री के पास दादूपुर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष बताया तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया मिश्रा पुत्र नरेंद्र मिश्रा निवासी खोबपुर थाना रामकोट जिला सीतापुर उ.प्र.उम्र 19 वर्ष बताया बरामद माल के बारे में शक्ति से पूछने पर तीनों ने मिलकर बताया कि हम तीनों ने अपने एक अन्य साथी शोभित मिश्रा पुत्र नरेंद्र मिश्रा को खोब्पुर थाना रामकोट जिला सीतापुर उ. प्र.के साथ मिलकर सिडकुल में के के जी कंपनी के अंदर से कॉपर चोरी किया था बाकी चोरी का माल अपने फरार साथी शोभित मिश्रा के पास होना बताया गया जो थाना सिडकुल पर पंजीकृत मुकदमा भादवि से संबंधित है

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर