देखे हमारे भारतीय लोग कैसे कैद किये अमेरिका ने??


बड़ी खबर ---✒✒✒✒वर्ष 2018 में करीब दस हजार भारतीय अमेरिका की हिरासत में क्यों ? अमेरिका में 2018 में करीब 10 हजार भारतीयों को हिरासत में लिया गया !!अमेरिकी सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कई अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया था।अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में करीब 10 हजार भारतीयों को हिरासत में लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार कई अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया था।
हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या दोगुनी हुई
‘आव्रजन प्रवर्तन: गिरफ्तारियां, हिरासत और बाहर भेजना और चयनित जनसंख्या से जुड़े मुद्दे’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को सरकारी जवाबदेही कार्यालय ने तैयार किया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या 2015 से 2018 के बीच दोगुनी हो गई है।
बाहर भेजे जाने वालों की संख्या में भी इजाफा
आईसीई ने साल 2015 में 3,532 भारतीयों को हिरासत में लिया था। साल 2016 में 3,913, साल 2017 में 5,322 और साल 2018 में 9,811 भारतीयों को हिरासत में लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार आईसीई ने साल 2018 में 831 भारतीयों को देश से बाहर भेजा। साल 2015 में 296, साल 2016 में 387 और साल 2017 में 474 भारतीयों को देश से बाहर किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर