सरकार करेगी शख्त रवैया अख्त्यार नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी!


हरिद्वार!ब्यूरोचीफ मोहसीन अली! पिछले वर्ष एनसीआरटी सिलेबर्स को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी  कड़े निर्देशों का अनुपालन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी बहादराबाद द्वारा सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि किसी भी स्कूल में एनसीईआरटी की बुकों के अलावा किसी प्रकार का कोई  सिलेवर्स नहीं लगाया जाएगा  परंतु खुले आम लोगों की जेबों पर डाका डालने वाले प्राइवेट शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आए प्रत्येक स्कूलों में खुलेआम कमीशन खोरी के चलते प्राइवेट पुस्तकें बच्चों को दिलाई जाते हैं साथ ही जूते मोजे स्कूल बैग टाई बेल्ट के नाम से बराबर अभिभावकों को लूटा जा रहा है आपको बताते चलेंकि एनसीईआरटी की किताबें न पढ़ाने वाले और महंगी रेफरेंस बुक लगाने वाले स्कूलों के खिलाफ सरकार मान्यता रद्द करने की कार्रवाई करेगी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तकें लगाने की अनिवार्यता की थी। सरकार ने रेफरेंस बुक व अन्य महंगी किताबें लगाने पर पूरी तरह रोक लगा दी।इसके विरोध में निजी स्कूल संचालकों ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए रेफरेंस बुक लगाने की छूट दी। लेकिन कोर्ट ने शर्त लगाई कि इन रेफरेंस बुक की कीमत एनसीईआरटी पुस्तकों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।इस बिंदु का फायदा उठाते हुए कई स्कूलों ने अपने यहां दर्जन भर तक रेफरेंस बुक लगा ली। इस सत्र की शुरूआत में कई निजी विद्यालयों ने एनसीईआरटी से इतर भी महंगी किताबें लगा ली। साथ ही महंगी रेफरेंस बुक भी लगाई।अभिभावकों और छात्रों पर दबाव बनाकर जबरन यह किताबें खरीदने को मजबूर किया गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार ऐसे कई स्कूलों की शिकायतें मिली है। सरकार इन सभी शिकायतों की जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर