भू माफियाओं की दबंगी पुलिस चौकी पर नजर !


भू माफियाओं की दबंगी पुलिस चौकी पर नजर  ! बहादराबाद
क्षेत्र में भू माफियाओ के हौंसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टिहरी विस्थापित सुमन नगर पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन को अपना बताते हुए भू माफियाओं ने उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। सुमन नगरवासी के विरोध करने पर भूमाफिया भाग खड़े हुये। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टिहरी विस्थापित सुमन नगर में नगर वासियों की सुरक्षा हेतु स्थापित की गई पुलिस चौकी की खाली पड़ी जमीन पर ग्रामीणों की मदद से चाहरदीवारी का कार्य शुरू कराया गया था जिस पर क्षेत्र के कुछ भू माफियाओ ने सैंकड़ो बाहरी लोगों को साथ लेकर उक्त जमीन को अपनी बताते हुए उसपर कब्जा करने का प्रयास किया इसकी सूचना जब सुमन नगर वासियों को मिली तो उन्होंने मोके पर पहुंच कर भू माफियाओं का विरोध किया जिससे ग्रामीणों व भूमाफियाओं के बीच ताना तनी का माहौल बनने लगा । सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी  मोके पर पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत किया।सुमन नगर वासियों के विरोध के चलते कब्जा करने पहुंचे बिल्डर को वहां से भागना पड़ा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सुमन नगर वासियों के अनुसार  उक्त ढाई बीघा भूमि 2014 में तत्कालीन मुख्य मंत्री द्वारा सुमन नगर वासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी खोले जाने के लिए आवंटित किए जाने की घोषणा की थी किन्तु कुछ भू माफियाओं की नजर उक्त जमीन पर पड़ी तो उन्होंने पुनर्वास विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत करते हुए उसे अपने नाम आवंटित करा ली जिस पर सुमन नगर वासियों ने उच्च न्यायालय नैनीताल से उक्त आवंटन को रद्द करा दिया।उन्होंने बताया कि 2015 में कुछ हिस्से में पुलिस चौकी का निर्माण कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि गोपाल रावल उक्त जमीन को अपनी बात कर आज अपने सैंकड़ो साथियों के साथ कब्जा करने आया था किंतु उसके पास जमीन संबंधी कोई कागजात नही थे उससे जमीन के कागजात मांगे गए हैं जांच के बाद उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।वहीं सुमन नगरवासियों का कहना है कि उक्त जमीन पुलिस चौकी की है इस पर किसी भी भू माफिया का कब्जा नही होने दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में  धनानंद जोशी ,देव सिंह, शेर सिंह रावत ,महावीर सिंह, मदन सिंह ,मोहनलाल ,प्रेम दत्त  ,जोहरी लाल, अनिल अत्री, बीरबल सिंह, किशोरी लाल ,जितेंद्र परमार, योगेंद्र गिरी, नारायण सिंह, जगबीर सिंह, कासिम, ग़ालिब, इरफान, इंतजार, मशरूफ, फरीद, तजमीन, इरशाद, सरफराज आदि  शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर