एक बार फिर खनन माफियाओं के लिए सिंघम साबित हुए थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी

 संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड!  पूर्व में खनन माफियाओं के लिए थाना सिडकुल में चर्चा का विषय बने रहे  थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने अपनी एक अलग छाप छोड़ रखी है  खनन माफियाओं के हौसले  श्री भंडारी का नाम सुनते ही  पस्त  हो जाते थे !दिनांक 6/7 .12 .2019  की रात्रि को चेकिंग  संदिग्ध व्यक्तियों  वाहनों व गस्त पार्टी में मामूर एसआई नरेश कुमार चौकी प्रभारी अमानत गढ़ थाना बुग्गावाला  ,कॉन्स्टेबल रमेश चंद्र HG रामेश्वर प्रसाद, को तेलपुरा चौक पर जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की राम रहीम क्रेशर के पास सुखरो नदी में दो ट्रैक्टरों के चालको और मालिकों द्वारा आपस में षड्यंत्र रच कर अवैध खनन कर नदी से पत्थरों को चोरी कर  ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा रहा है तत्काल  चलकर  पकड़े जा सकते हैं सूचना पर यकीन कर चेतक कर्मचारी गणों को तलब कर s.o. श्री कमल मोहन भंडारी थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार के पर्यवेक्षक में मौके पर जाकर छापामारी की गई
तो दो ट्रैक्टर मय ट्राली जिनके अंदर लगभग सौ सौ कुंतल नदी से चोरी किया हुआ अवैध खनन पत्थर भरे हुए बरामद हुए मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए बरामद ट्रैक्टर ट्राली  मैं एक ट्रैक्टर  स्वराज 735 नीला रंग जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर u.k. 16 9310 है बरामद हुआ तथा एक ट्रैक्टर महिंद्रा 475 डीआई बिना नंबर बरामद हुआ बरामदा ट्रैक्टर ट्राली को समय करीब 22:50 बजे कब्जे पुलिस लेकर थाने लेकर आए एवं थाना हाजा पर ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के विरुद्ध अवैध खनन कर चोरी करने के संबंध में मुकदमा  अपराध संख्या 110/ 19 धारा 379 ,411 ,120 बी आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट पंजीकृत किया गया है साथ ही पुलिस की रेकी करने वालों के विरुद्ध भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी !

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर