जलकूप फाउंडेशन स्टोन का शिलान्यास !

जलकूप फाउंडेशन स्टोन का शिलान्यास
! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! हरिव्दार! दीपक रावत ने आई वेल,जल कूप, फाउंडेशन स्टोन की स्थापना किया।  15 अगस्त 2020 तक इस कार्य को  समयबध्द ढंग से पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है।
गौरी शंकर द्वीप में आज विधिवत पूजा पाठ कर इस परियोजना का शिलान्यास किया गया। दीपक रावत के लोकप्रिय होने का महज ऐक यह भी कारण है कि वे उन कामों से परहेज नहीं करते  जो काम आम आदमी करते हैं या यूँ समझिये कि अधिकारियों से हटकर अपनी पहचान बनाने व लोकप्रियता हाँसिल करने में पूरी कामयाबी का नाम हैं दीपक रावत मेला अधिकारी!
 195 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो आई वेल जलकूप पेयजल परियोजना से कुम्भ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।
कुंभ मेला के लिये बनाये गए जलकूप की क्षमता एक घण्टा में 1.5 लाख लीटर है।
इस परियोजना से 30 वर्षो तक कुम्भ क्षेत्र को लाभ मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ,अधिशासी अभियंता जल निगम मो मीसम एवम अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर