न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित हरिव्दार


मुकदमा न लिखे जाने पर पीड़ित ने लगाई जिला अधिकारी से गुहार ! रोशनाबाद हरिद्वार !  एक शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिए जोगेंद्र सिंह पुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी ग्राम आन्नेकी  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ने जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि वह व उसकी पत्नी 05 -01-2020 को अपने घर से लगभग 6:00 बजे गांव में पीठ में गए थे समय ज्यादा हो जाने के कारण प्रार्थी की पुत्री कुमारी महिमा नाबालिक  उम्र करीब 15 वर्ष  प्रार्थी के छोटे बच्चों को कहने लगी कि पीठ से मम्मी पापा नहीं आए हैं उन्हें मैं देखने जा रही हूं और अपने साथ अपने पूर्व किराएदार रोशन को लेकर वह घर से चली गई यह घटना शाम 6:30 बजे की है जब प्रार्थी प्रार्थी की पत्नी घर लौट कर लगभग 7:00 बजे आए तो बच्चों ने बताया कि कुमारी महिमा तथा रोशन पांडे आपको देखने के लिए पीठ में गए हैं यह सुनकर प्रार्थी व पत्नी तुरंत घर से चल दिए व पीठ में जाकर काफी तलाश किया परंतु यह दोनों लोग नहीं मिले प्रार्था को आशंका है कि रोशन पांडे उर्फ अजय पांडे पुत्र गोपाल पांडे जिसका फोन नंबर 74568 35724 है प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है और प्रार्थी की पुत्री के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है व  प्रार्थी की  पुत्री के  साथ रोशन पांडे बलात्कार करके कहीं मार कर फेंक  सकता है इस संबंध में प्रार्थी ने थाना सिडकुल को लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने हेतु अनुरोध किया था परंतु अभी का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है तथा प्रार्थी न्याय से वंचित है ! क्या इसी तरह होगा सबका साथ सबका विकास आज पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटकता रहता है और प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देखता है!

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर