चाइनीज मॉझे के विरोध में प्रदर्शन किया


राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने चाइनीज मांझे के विरोध में सड़कों पर जमकर काटा हंगामा ! र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मुकेस राणा  ! बेखौफ कलम समाचार सेवा 👈🏿👈🏿👈🏿

कोतवाली ज्वालापुर बसंत पंचमी के त्यौहार पर दिखने वाले चाइनीज मांझे के विरोध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जटवाड़ा पुल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चाइनीज मांझे को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की है कार्यकर्ताओं का कहना है कि चाइनीस मांझा से पक्षियों की दर्दनाक मौत हो रही है आने जाने वाले राहगीरों को भी इस मांझी से लहूलुहान होना पड़ रहा है उन्होंने मांग की है कि कोहराम मचा ते मांजे को तुरंत बंद करा जाए ये एक बहुत ही खतरनाक हैऔर इससे लोग घायल हो चुके हैं आसमान में उड़ने वाले पक्षी भी इसकी चपेट में आकर मर रहे हैं लोगों की गर्दन पर लगता है तो तुरंत काट डालता है पुलिस प्रशासन से अपील की जाती है जिस जगह जैसे सुभाष नगर धीरवाली कटहरा बाजार बकरा मार्केट ज्वालापुर क्षेत्र में बेचने का कार्य किया जा रहा है तुरंत उन लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है महंत आकाश गिरी ने कहा है कि पुलिस प्रशासन से हमने गुहार लगाई है लेकिन हम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर इस चाइनीज मांझे को पूरे देश से ही खत्म करें और पक्षियों की हो रही दर्दनाक मौत उन्हें बचाए और अपने बच्चों को इस चाइनीज मांझे से दूर रखें और इसका जमकर विरोध करें वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश गौड़ ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो चाइनीज मांझे को बेच रहे हैं उन्होंने कई सालों का आकड़ा बताते हुए कहा है कि इस चाइनीज मांझे से कई लोग जख्मी हो गए हैंऔर कई बच्चे लहूलुहान हुए हैं यदि पुलिस प्रशासन इन चाइनीज मांझा वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं करता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे और इस समस्या के समाधान को कोतवाली ज्वालापुर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने की बात कही

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर