भारी वर्फ बारी कहाँ हुई देखें मुकेस राणा की रिपोर्ट

चकराता में  नव वर्ष की दूसरा हिमपात । 
चकराता में आज सीजन का दूसरा हिमपात जारी है । जोकि 3:00 बजे से लगातार हो रहा है और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक दूर दूर से आये हुए  हैं । हालांकि बर्फ पडने की गति अभी धीमी है,यह रात को तेज हो सकती है । वहीं चकराता के पहाड़ी क्षेत्रों मे बर्फीली सफेद चादर से पुरे पहाड़ को ढके हुए नज़र आ रहे हैं ।  हल्की हल्की बर्फबारी होने के कारण यहां के तापमान में भारी गिरावट आई है । आलम यह है कि लोगों को अपने घरों  के बाहर से सामान लेने के लिए भी सोचना पड़ता है । और इस कंपकंपाते ठंढ से ज्यादातर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं । आनुमान यह भी लगाया जा रहा है की अगर वह पूरी रात बारिश होती है । तो चकराता में भी सुबह तक पूरी  तरह बर्फ की सफेद चादर दिखाई देंगे । बाबजूद भी यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । और पर्यटक यहां आ रहे हैं जो बर्फबारी होते देख उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है । यहां प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि जगहों से आये हुए हैं

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर