विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया मंत्री जी ने


हल्द्वानी, रिपोर्ट र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड मुकेस राणा । शहरीय विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकास कार्याे मे गति लाकर शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें।

उन्होने जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 42.47 करोड के सापेक्ष विभागों को शतप्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिसमे से विभागों द्वारा अभी तक 25.62 करोड़ व्यय किया गया है जो अवमुक्त धनराशि का 60.33 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अवशेष धनराशि को फरवरी अन्त तक कार्यो मे गति लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें।

राज्य व केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा भी की
उन्होने जिला योजना के साथ ही राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। राज्य योजना के अन्तर्गत विभागों को 41840.93 लाख के सापेक्ष 23008.31 लाख अवमुक्त हुआ है जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 15999.79 लाख व्यय किया गया जो 69.54 लाख है। इसी तरह केन्द्र पोषित सेक्टर में  71546.16 लाख के सापेक्ष 16783.68 लाख अवमुक्त हुआ है, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 11192.45 लाख व्यय किया गया है जो अवमुक्त परिव्यय का 66.69 प्रतिशत है।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर