नैनीताल पुलिस ने पकड़े वाहन चोर

नैनीताल! मुकेश राणा प्रादेशिक र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड!
दिनांक-03/12/2019 को वादी श्री विक्रम सिंह बिष्ट, पुत्र-श्री हरेंद्र सिंह, निवासी-आरचैड रिजॉर्ट, गंगवाचोड मुक्तेश्वर, जनपद-नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में अपने वाहन संख्या UK-04 V 1177 स्कॉर्पियो को दिनांक- 01/02-12-2019 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लेने संबंधी सूचना दर्ज कराई गई। जिस संबंध में थाना तल्लीताल में F.I.R. NO- 22/19, धारा-379 IPC के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री विजय मेहता थाना तल्लीताल के सुपुर्द की गई।
इसके अतिरिक्त दिनांक-17-12- 2019 को वादी श्री रविंद्र सिंह नयाल, पुत्र-श्री इंद्र सिंह नयाल, निवासी-नयाल कॉटेज, सिपाही धारा, तल्लीताल, जनपद-नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में अपने वाहन संख्या UK 04 4256 (i20 कार) दिनांक-15/16-12-2019 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा ले जाने के संबंध में थाना तल्लीताल में f.i.r. नंबर 23/19, धारा-379 IPC पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार थाना तल्लीताल के सुपुर्द की गई।
थाना क्षेत्र अंतर्गत कार चोरी कि लगातार दूसरी घटना के दृष्टिगत उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी हुई उपरोक्त कारों की सकुशल बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री राजीव मोहन एवं क्षेत्राधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर तल्लीताल पुलिस एवं एस.ओ.जी. पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए वाहनों के संबंध में बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, झांसी इत्यादि जनपदों में सुरागरसी-पतारसी हेतु पुलिस टीमों को रवाना किया गया। परिणाम स्वरूप दिनांक 03/01/2020 को निरीक्षक श्री अबुल कलाम प्रभारी एस.ओ.जी.हल्द्वानी, उ0नि0 श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल एवं उ0नि श्री दिलीप कुमार थाना तल्लीताल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा
01-अभियुक्त परवेज अहमद, पुत्र-सलीम अहमद, उम्र-45 वर्ष, निवासी-111/1 सिया मस्जिद, निकट-C/O-मोहम्मद कादिर, आशिक चौराहा नई बस्ती, थाना- कोतवाली, जिला-झांसी उत्तर-प्रदेश।
02- अभियुक्त रियासत खान, पुत्र-आले मोहम्मद, उम्र-44 वर्ष, निवासी-101 सूर्य नगर, एच.एम.टी.-जीटर, ट्रेकर कंपनी के पीछे, पोस्ट-उरई, थाना-कोतवाली, जिला-जालौन, उत्तर-प्रदेश को बरेली से मय चोरी हुए वाहन i20 कार संख्या UK 04 AA 4256 के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर मु0अ0सं0-22/19, धारा-379 आई.पी.सी. संबंधित थाना तल्लीताल से चुराई गई स्कार्पियो बरामद की गई व अन्य एक स्कॉर्पियो जो अभियुक्त गणो द्वारा झांसी से चुराया जाना बताया गया व एक इनोवा कार जो अभियुक्त गणों द्वारा कानपुर से चोरी करना बताया गया बरामद किए गए।
जिसका अनावरण आज दिनांक  4 जनवरी 2020 को श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा  रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित प्रांगण मे प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से  किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह लोग विभिन्न राज्यों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर उक्त वाहनों को नेपाल ले जाकर बेचा करते हैं। अभियुक्त गणों द्वारा थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत से चुराए गए दोनों वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग किया जा रहा था। अभियोग मे धारा-411, 420, 468, 471 आई.पी.सी. की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध हत्या व लूट के प्रयास में जिला-जालौन व कानपुर मैं कई अभियोग दर्ज किए गए हैं। संबंधित जनपदों से पत्राचार कर अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
*बरामद माल का विवरण*-
01- i-20 कार-01
02-स्कॉर्पियो कार-02
03-इनोवा कार-01
*पुलिस टीम में*-
01-निरीक्षक श्री अबुल कलाम प्रभारी एस.ओ.जी. नैनीताल।
02-उ0नि0 श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल
03-उ0नि0 श्री राहुल राठी एस.ओ.जी.
04-उ0नि0 श्री दिलीप कुमार थाना तल्लीताल
05-आरक्षी राजाराम
(थाना तल्लीताल)
06- आरक्षी त्रिलोक रौतेला
07-आरक्षी जितेंद्र कुमार
08-आरक्षी गिरीश भट्ट
(एस.ओ.जी. हल्द्वानी जनपद- नैनीताल)। सम्मिलित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक बहादराबाद में कल होगा कम्बल वितरण कार्यक्रम! प्रदीप चौधरी ! संम्पादक शिवाकान्त पाठक बेखौफ कलम समाचार सेवा हरिद्वार उत्तराखंड

भू माफियाओं की काली करतूतों का होगा खुलासा ! चौकी पर होने वाली राजनीति होगी समाप्त

बेहद खतरनाक होता है स्टोन फिश का जहर